वेस्टइंडीज-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी द्वारा जारी की गई हालिया रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट की टॉप पांच बल्लेबाजों में वापसी हुई है। हालाँकि टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को सीरीज हारने के कारण चार अंकों का नुकसान हुआ हैए और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज को 2-1 से सीरीज जीतने के कारण सात अंकों का फायदा हुआ और वह 77 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी टॉप पर हैं। जो रुट तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जोस बटलर आठ स्थान के फायदे से 26वें, बेन स्टोक्स सात स्थान के फायदे से 34वें और जो डेनली 49 स्थान के जबरदस्त फायदे से 110वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस 10 स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में कगिसो रबाडा अभी भी टॉप पर हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन तीसरे और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के मोईन अली दो स्थान के फायदे से 26वें और मार्क वुड 12 स्थान के फायदे से 52वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के केमार रोच एक स्थान के फायदे से 11वें और अल्ज़ारी जोसफ दो स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में जेसन होल्डर पहले स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स एक स्थान के फायदे से चौथे और मोईन अली आठवें स्थान पर हैं।
टॉप-10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 922
2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 897
3 चेतेश्वर पुजारा भारत 881
4 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 857
5 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 763
6 जो रूट इंग्लैंड 763
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 756
8 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 741
9 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 711
10 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 693
टॉप 10 गेंदबाज
1 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 882
2 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 878
3 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 862
4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 809
5 रविंद्र जडेजा भारत 794
6 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 771
7 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 770
8 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 770
9 टिम साउदी न्यूजीलैंड 767
10 रविचंद्रन अश्विन भारत 763
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें