आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: जेसन होल्डर ने रैंकिंग में रचा इतिहास, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को फायदा

Enter caption

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड पहले दो टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद जारी की गई हालिया आईसीसी रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (104) तीन अंकों के फायदे से तीसरे और श्रीलंका (89) दो अंकों के नुकसान से छठे स्थान पर है।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इतिहास रचते हुए रैंकिंग में अनोखा मुकाम हासिल किया। सर गैरी सोबर्स (मार्च 1974) के बाद जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने ऑलराउंडर लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार फ्लॉप होने के कारण इंग्लैंड के कप्तान जो रुट तीन स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर चले गए हैं। टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट एक स्थान के फायदे से 33वें, जेसन होल्डर 23 स्थान के फायदे से 35वें, शेन डाउरिच 16 स्थान के फायदे से 45वें और शाई होप सात स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड 40 स्थान के जबरदस्त फायदे से 20वें, टिम पेन दो स्थान के फायदे से 53वें, जो बर्न्स 67वें और कर्टिस पैटरसन 83वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जॉनी बैर्स्टो दो स्थान के फायदे से 23वें, मोईन अली 6 स्थान के फायदे से 58वें और बेन फोक्स 8 स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के निरोशन डिकवेला 9 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में कगिसो रबाडा अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं। पैट कमिंस दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जेसन होल्डर चार स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गैब्रियल एक स्थान के फायदे से 11वें, केमार रोच 13 स्थान के फायदे से 12वें, रॉस्टन चेस 15 स्थान के फायदे से 40वें और अल्ज़ारी जोसफ 12 स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क 10 स्थान के फायदे से 15वें और मार्नस लैबुशेन 20 स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में जेसन होल्डर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। शाकिब अल हसन दूसरे और रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स एक स्थान के नुकसान से पांचवें और मोईन अली आठवें एवं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस सातवें और मिचेल स्टार्क नौवें स्थान पर हैं।

टॉप-10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 922

2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 897

3 चेतेश्वर पुजारा भारत 881

4 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 857

5 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 763

6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 756

7 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 741

8 जो रूट इंग्लैंड 740

9 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 711

10 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 693

टॉप 10 गेंदबाज

1 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 882

2 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 878

3 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 860

4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 809

5 रविंद्र जडेजा भारत 794

6 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 778

7 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 771

8 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 770

9 टिम साउदी न्यूजीलैंड 767

10 रविचंद्रन अश्विन भारत 763

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links