पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दो स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, वहीं पाकिस्तान की टीम अभी भी सातवें स्थान पर है, लेकिन उन्हें सात अंकों का फायदा हुआ और अब वह छठे स्थान पर मौजूद श्रीलंका से सिर्फ दो अंक पीछे हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली और गेंदबाजी रैंकिंग में जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे मोहम्मद अब्बास को सबसे ज्यादा फायदा हुआ और गेंदबाजी रैंकिंग में वह 11 स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद अब्बास ने सिर्फ 10 टेस्ट खेलकर टॉप 10 में जगह बनाई और यह बेहद ख़ास उपलब्धि है।
बल्लेबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और उस्मान खवाजा एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। इस वजह से एडेन मार्कराम फिर से टॉप 10 में पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान की तरफ से अज़हर अली 15वें, असद शफ़ीक़ 24वें, सरफ़राज़ अहमद 17 स्थान के फायदे से 25वें, मोहम्मद हफ़ीज़ 50वें, पहला टेस्ट खेलने वाले फखर ज़मान 68वें, हैरिस सोहेल 69वें और इमाम-उल-हक़ 90वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन मार्श 42वें, टिम पेन 55वें, आरोन फिंच 9 स्थान के फ़ायदे से 59वें, मिचेल मार्श 66वें, मिचेल स्टार्क सात स्थान के फायदे से 89वें और ट्रैविस हेड पांच स्थान के फायदे से 97वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में मोहम्मद अब्बास के आने से वर्नन फिलैंडर, रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर और नील वैगनर को एक-एक स्थान का और पैट कमिंस को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वैगनर टॉप 10 से बाहर 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह 21वें, बिलाल आसिफ 17 स्थान के फायदे से 52वें, मोहम्मद हफ़ीज़ 57वें और हैरिस सोहेल 97वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन 16वें, मिचेल स्टार्क एक स्थान के फायदे से 17वें, पीटर सिडल 37वें, मिचेल मार्श 62वें, मार्नस लैबुशेन 65वें और जॉन हॉलैंड 95वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों के टॉप पांच में कोई बदलाव नहीं हुआ है और शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं। टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क नौवें और पैट कमिंस दसवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 935
2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 910
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 847
4 जो रूट इंग्लैंड 835
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 803
6 चेतेश्वर पुजारा भारत 765
7 दिमुथ करुनारत्ने श्रीलंका 754
8 दिनेश चंडीमल श्रीलंका 733
9 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 724
10 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 703
टॉप 10 गेंदबाज
1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 899
2 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 882
3 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 829
4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 826
5 रविंद्र जडेजा भारत 812
6 ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड 795
7 रंगना हेराथ श्रीलंका 791
8 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 784
9 रविचंद्रन अश्विन भारत 777
10 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 766