आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। टेस्ट रैंकिंग में एशेज का दूसरा टेस्ट शामिल है, वहीं टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 को शामिल किया गया है। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में मार्नस लैबुशेन पहले स्थान पर पहुंच गए हैं और 900 अंकों का आंकड़ा पार करने वाले ऑस्ट्रेलिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।
एडिलेड डे-नाईट टेस्ट में मार्नस लैबुशेन को शतक और अर्धशतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था और इसी वजह से रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है और वह टॉप पर पहुंच गए हैं। जो रुट एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं स्टीव स्मिथ तीसरे स्थान पर कायम हैं। डेविड वॉर्नर एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं ट्रैविस हेड 10वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं मिचेल स्टार्क (नौवां स्थान) की टॉप 10 में वापसी हुई है। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में जो रुट पहली बार टॉप 10 में पहुंचे हैं और 10वें स्थान पर हैं। बेन स्टोक्स पांचवें, मिचेल स्टार्क छठे, पैट कमिंस आठवें और क्रिस वोक्स नौवें स्थान पर हैं। जेसन होल्डर पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत के अश्विन दूसरे और रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर कायम हैं।
टी20 रैंकिंग में बाबर आज़म और डेविड मलान संयुक्त पहले स्थान पर हैं, वहीं मोहम्मद रिज़वान एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन करियर बेस्ट 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं।