इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पहले लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोइन अली को रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। इसके अलावा इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान जो रूट बल्लेबाजों में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी टॉप पर बरक़रार हैं। रूट के दूसरे स्थान पर आने से न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे स्थान पर आ गये हैं। क्विंटन डी कॉक छठे स्थान पर अभी भी मौजूद हैं, हालाँकि उन्हें 11 अंकों का नुकसान हुआ है।हाशिम अमला टॉप 10 से बाहर होकर 13वें स्थान पर चले गए हैं और इस कारण से जॉनी बैर्स्टो एक स्थान के फायदे से 10वें और केएल राहुल एक स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत से चेतेश्वर पुजारा चौथे और विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक 2 स्थान के फायदे से 11वें, मोइन अली 3 स्थान के फायदे से 21वें, टेम्बा बवुमा 4 स्थान के फायदे से 41वें, गैरी बैलेंस 3 स्थान के फायदे से 59वें और वर्नन फिलैंडर 8 स्थान के फायदे से 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जेपी डुमिनी दो स्थान के नुकसान से 40वें और बेन स्टोक्स 36वें स्थान पर हैं। डीन एल्गर 19वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में अभी भी भारत के रविन्द्र जडेजा पहले और रविचन्द्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और मिचेल स्टार्क की जगह वर्नन फिलैंडर अब 10वें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर मोर्ने मोर्कल 1 स्थान के फायदे से 13वें और मोइन अली 9 स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बेन स्टोक्स दो स्थान के नुकसान से 22वें, केशव महाराज 38वें और मार्क वुड 58वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी टॉप पर हैं। मोइन अली दो स्थान के फायदे से चौथे और बेन स्टोक्स 1 स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर हैं। जडेजा दूसरे और अश्विन तीसरे स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: