दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं, वहीं गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा भी पहले स्थान पर कायम हैं। इसके अलावा अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे मोर्ने मोर्कल केपटाउन टेस्ट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 5 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (छठे) पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों के टॉप 10 में केन विलियमसन एक स्थान के फायदे से तीसरे, एबी डीविलियर्स एक स्थान के फायदे से छठे, डीन एल्गर पांच स्थान के फायदे से आठवें, जो रूट एक स्थान के नुकसान से चौथे, चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के नुकसान से सातवें, अजहर अली एक स्थान ने नुकसान से नौवें और हाशिम अमला एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं। डीन एल्गर के टॉप 10 में आने से एलिस्टेयर कुक तीन स्थान के नुकसान से 13वें स्थान पर चले गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर कायम हैं।
टॉप 10 के बाहर दक्षिण अफ्रीका से फाफ डू प्लेसी 5 स्थान के नुकसान से 22वें, एडेन मार्कराम 7 स्थान के फायदे से 15वें और क्विंटन डी कॉक 5 स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर पांचवें, उस्मान खवाज़ा 8 स्थान के नुकसान से 24वें, शॉन मार्श पांच स्थान के नुकसान से 25वें, मिचेल मार्श पांच स्थान के नुकसान से 48वें, मिचेल स्टार्क 6 स्थान के नुकसान से 88वें, टिम पेन 5 स्थान के फायदे से 61वें और कैमरन बैन्क्रोफ्ट 22 स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड से रॉस टेलर 11वें, हेनरी निकोल्स 32वें, जीत रावल 37वें, टॉम लैथम 38वें, बीजे वॉटलिंग 41वें, कॉलिन डी ग्रैंड होम 69वें और मिचेल सैंटनर 77वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड से जॉनी बैर्स्टो 16वें, बेन स्टोक्स 23वें, मोइन अली 43वें, डेविड मलान 55वें, क्रिस वोक्स 76वें और मार्क स्टोनमैन 78वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में टॉप 10 में मोर्ने मोर्कल के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी प्रवेश किया है। ऑकलैंड टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बोल्ट को 5 स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर हैं। दो नये गेंदबाजों के आने से ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (12वें) और नाथन लायन (11वें) टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। भारत के रविन्द्र जडेजा तीसरे और रविचन्द्रन अश्विन चौथे स्थान पर हैं। जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर कायम हैं, वहीं नील वैगनर दो स्थान के नुकसान से आठवें, वर्नन फिलैंडर एक स्थान के नुकसान से और रंगना हेराथ दो स्थान के नुकसान से संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 के बाहर दक्षिण अफ्रीका से केशव महाराज एक स्थान के नुकसान से 20वें, लुंगी एनगीडी 37वें और डीन एल्गर एक स्थान के नुकसान से 88वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस पांच स्थान के फायदे से 18वें और मिचेल मार्श 52वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड से टिम साउदी 16वें, मिचेल सैंटनर 46, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 47वें और टॉड एस्टल 92वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड से स्टुअर्ट ब्रॉड 17वें, बेन स्टोक्स 29वें, मोइन अली 32वें, क्रिस वोक्स 33वें, क्रेग ओवर्टन 81वें और जो रूट 87वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले और रविन्द्र जडेजा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। रविचंद्रन अश्विन तीसरे, बेन स्टोक्स चौथे और वर्नन फिलैंडर पांचवें स्थान पर हैं। मिचेल स्टार्क सातवें और कगिसो रबाडा आठवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: