ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पाकिस्तान पांचवें स्थान पर खिसकी, टॉप पर भारत के पास 11 अंकों की बड़ी बढ़त

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट टीम रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से आसानी से हराया और इसकी बदौलत उन्हें रैंकिंग में 4 अंक मिले। हालांकि अभी भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर ही है लेकिन अब टॉप पर मौजूद भारत से वो 11 अंक पीछे हैं। सीरीज से पहले ये अंतर 15 अंकों का था। भारत के पास 120 अंक है और उनके पहले स्थान को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। सीरीज में वाइटवॉश के कारण पाकिस्तान को 5 अंकों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। 3-0 की बुरी हार के बदौलत पाकिस्तान अब तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है। तीन मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान के 102 अंक थे लेकिन अब उनके 97 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में 101 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अभी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है और उसमें अफ्रीकी टीम 2-0 से आगे है। इस सीरीज के बाद रैंकिंग में अंकों का बदलाव होगा। हालांकि दक्षिण अफ्रीका फिर भी तीसरे और श्रीलंका सातवें स्थान पर मौजूद रहेगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है और इसमें 2-0 से जीत हासिल कर न्यूजीलैंड पाकिस्तान को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुँच जाएगी। इन सीरीजों के बाद भारत की टीम एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी और उसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी। पाँचों मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत की टीम पहले स्थान पर अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी। अब देखना है कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में अच्छा प्रदर्शन करके रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रह पाती है या 1 अप्रैल से पहले दक्षिण अफ्रीका उन्हें पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। टेस्ट रैंकिंग:

रैंक टीम अंक
1 भारत 120
2 ऑस्ट्रेलिया 109
3 दक्षिण अफ़्रीका 102
4 इंग्लैंड 101
5 पाकिस्तान 97
6 न्यूजीलैंड 96
7 श्रीलंका 96
8 वेस्टइंडीज 69
9 बांग्लादेश 65

*ज़िम्बाब्वे की टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं और उनके 5 अंक हैं