ICC टेस्ट रैंकिंग: अजिंक्य रहाणे और रविचन्द्रन अश्विन को हो सकता है जबरदस्त फायदा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से आईसीसी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग पर असर पड़ने की काफी संभावनाएं हैं। अगर टॉप 10 की बात करें तो गेंदबाजी में अश्विन की नज़र फिर से पहले स्थान पर होगी और फिलहाल वो तीसरे स्थान पर हैं। बल्लेबाजी में भारत से टॉप पर अजिंक्य रहाणे हैं और वो आठवें स्थान पर मौजूद हैं। उनकी भी नज़र टॉप 5 में जगह बनाने की होगी। बल्लेबाजी रैंकिंग में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टॉप पर हैं। लेकिन तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं और भारत के खिलाफ सीरीज में उनका अच्छा प्रदर्शन उन्हें टॉप तक पहुंचा सकता है। टॉप 10 में भारत और न्यूजीलैंड, दोनों से सिर्फ एक-एक बल्लेबाज मौजूद हैं। टॉप 20 में 14वें स्थान पर रॉस टेलर, 16वें स्थान पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा 20वें स्थान पर मौजूद हैं। मुरली विजय 21वें स्थान पर हैं और ये सभी बल्लेबाज टॉप 10 में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे। टॉप 50 में इसके अलावा भारत से 36वें स्थान पर शिखर धवन और 46वें स्थान पर रविचन्द्रन अश्विन मौजूद हैं। न्यूजीलैंड से बीजे वॉटलिंग और टॉम लैथम टॉप 50 में मौजूद हैं। गेंदबाजी में टॉप पर डेल स्टेन मौजूद हैं और उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन मौजूद हैं। अश्विन के पास इन दोनों को पीछे छोड़ने का मौका है। न्यूजीलैंड के नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट 9वें और 10वें स्थान पर मौजूद है और दोनों अपनी स्थिति में सुधार करने का प्रयास करेंगे। भारत से रविन्द्र जडेजा आठवें स्थान पर हैं और उनकी नज़र टॉप पांच में जगह बनाने की होगी। टॉप 50 में भारत से इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी और डग ब्रेसवेल भी टॉप 50 गेंदबाजों में शामिल है। अब देखना है कि क्या कीवी स्पिनर्स भारत में बढ़िया प्रदर्शन करके अपनी रैंकिंग सुधार पाएंगे या नहीं?