श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। मैन ऑफ़ द सीरीज और मैन ऑफ़ द मैच रहे दिमुथ करुनारत्ने तीन स्थान के जबरदस्त फायदे से बल्लेबाजों में सातवें स्थान पर आ गए हैं, वहीं गेंदबाजों में अब कगिसो रबाडा की जगह जेम्स एंडरसन टॉप पर हैं।
टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत के कारण श्रीलंका (97) को 6 अंकों का फायदा हुआ है और अब वो इंग्लैंड के ठीक पीछे छठे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका को 6 अंकों का नुकसान हुआ और वो अब 106 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं और भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 में दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम तीन स्थान के नुकसान से दसवें और डीन एल्गर एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। करुनारत्ने के अलावा दिनेश चंडीमल भी बिना खेले एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 के बाहर श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस एक स्थान के नुकसान से 20वें, एंजेलो मैथ्यूज़ 25वें, निरोशन डिकवेला 40वें, धनंजय डी सिल्वा 47वें, रोशेन सिल्वा 69वें, उपुल थरंगा 71वें, दनुष्का गुनातिलका 36 स्थान के फायदे से 73वें और दिलरुवान परेरा 90वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टॉप 10 के बाहर हाशिम अमला तीन स्थान के नुकसान से 14वें, फाफ डू प्लेसी एक स्थान के नुकसान से 17वें, क़्विन्टन डी कॉक 30वें. टेम्बा बवुमा 36वें और वर्नन फिलैंडर 65वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों में कगिसो रबाडा के नुकसान के अलावा रंगना हेराथ आठवें स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंका क़े दिलरुवान परेरा दो स्थान के फायदे से 23वें और अकिला धनंजय 16 स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज पांच स्थान के फायदे से 18वें और डेल स्टेन पांच स्थान के नुकसान से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा दूसरे, वर्नन फिलैंडर तीसरे, रविचन्द्रन अश्विन चौथे, जेसन होल्डर पांचवें, बेन स्टोक्स छठे, मोईन अली सातवें, पैट कमिंस आठवें, मिचेल स्टार्क नौवें और दिलरुवान परेरा दसवें स्थान पर बरकरार हैं।
टॉप-10 बल्लेबाज