दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया चौथे और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में एक साल का प्रतिबन्ध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं, वहीं गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा भी पहले स्थान पर कायम हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज एडेन मार्कराम 6 स्थान के जबरदस्त फायदे से टॉप 10 में पहुंच गये हैं और सिर्फ 10 टेस्ट खेलने के बाद उन्होंने यह शानदार उपलब्धि हासिल की। हाशिम अमला टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और अजहर अली एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर चले गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक स्थान के फायदे से तीसरे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर चले गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर कायम हैं।
टॉप 10 के बाहर दक्षिण अफ्रीका से फाफ डू प्लेसी पांच स्थान के फायदे से 17वें और टेम्बा बवुमा 12 स्थान के फायदे से 39वें, ऑस्ट्रेलिया से उस्मान खवाज़ा एक स्थान के फायदे से 23वें और नये कप्तान टिम पेन आठ स्थान के फायदे से 53वें, इंग्लैंड से जॉनी बैर्स्टो तीन स्थान के फायदे से 13वें और मार्क स्टोनमैन 13 स्थान के फायदे से 64वें, न्यूजीलैंड से बीजे वॉटलिंग 6 स्थान के फायदे से 35वें और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 13 स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में जोहान्सबर्ग टेस्ट के हीरो रहे वर्नन फिलैंडर 6 स्थान के जबरदस्त फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी 12 स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के रविन्द्र जडेजा चौथे और रविचन्द्रन अश्विन पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर कायम हैं, वहीं ट्रेंट बोल्ट एक स्थान के नुकसान से आठवें, नील वैगनर दो स्थान के नुकसान से दसवें और रंगना हेराथ नौवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 5 स्थान के फायदे से 12वें और न्यूजीलैंड के टिम साउदी तीन स्थान के फायदे से 13वें और कॉलिन डी ग्रैंडहोम एक स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले और रविन्द्र जडेजा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वर्नन फिलैंडर दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और इसी वजह से अश्विन चौथे और बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर हैं। पैट कमिंस सातवें, मिचेल स्टार्क आठवें और कगिसो रबाडा नौवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: