ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली पहले स्थान पर पहुंचे, किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ा

इंग्लैंड और भारत के बीच हुए एजबेस्टन टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 200 रन बनाये और इसकी बदौलत अब वह नए नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। एजबेस्टन टेस्ट से कोहली को 31 अंक मिले और 934 अंकों के साथ उन्होंने दिसंबर 2015 से पहले स्थान पर काबिज़ स्टीव स्मिथ (929) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा विराट कोहली ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने सुनील गावस्कर (916) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा कोहली बल्लेबाजों के आज तक के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग में अब 14वें स्थान पर हैं और इस मामले में रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन (961) के नाम दर्ज़ है। लॉर्ड्स टेस्ट में एक और बढ़िया प्रदर्शन कोहली को टॉप 10 में पहुंचा सकता है। अभी तक कुल मिलकर विश्व के 76 बल्लेबाज टेस्ट में पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की तरफ से इससे पहले आखिरी बार पहले स्थान पर जून 2011 में सचिन तेंदुलकर का नाम था। साथ ही विराट कोहली टेस्ट में पहले स्थान पर पहुंचने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बने। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा भारत की तरफ से सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर और दिलीप वेंगसरकर बल्लेबाजी में टॉप पर पहुंच चुके हैं। टॉप 10 बल्लेबाजों में पहले दो स्थान पर फेरबदल के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो रूट तीसरे और पहले टेस्ट में नहीं खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से केएल राहुल एक स्थान के नुकसान से 19वें, अजिंक्य रहाणे तीन स्थान के नुकसान से 22वें, मुरली विजय दो और शिखर धवन एक स्थान के नुकसान से संयुक्त 25वें, हार्दिक पांड्या 57वें, रविंद्र जडेजा 63वें और रविचंद्रन अश्विन 67वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बैर्स्टो चार स्थान के फायदे से 12वें, एलिस्टेयर कुक चार स्थान के नुकसान से 17वें, बेन स्टोक्स पांच स्थान के नुकसान से 33वें, मोईन अली 45वें, डेविड मलान 61वें, जोस बटलर 70वें, सैम करन 80 स्थान के जबरदस्त फायदे से 72वें और कीटन जेनिंग्स 89वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और जेम्स एंडरसन पहले, रविंद्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से मोहम्मद शमी दो स्थान के नुकसान से 19वें, भुवनेश्वर कुमार 25वें, इशांत शर्मा 26वें, उमेश यादव 28वें और हार्दिक पांड्या 99वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड एक स्थान के नुकसान से 13वें, बेन स्टोक्स चार स्थान के फायदे से 27वें, आदिल राशिद 51वें, सैम करन 49 स्थान के फायदे से 62वें और जो रुट 89वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा दूसरे, वर्नन फिलैंडर तीसरे, रविचन्द्रन अश्विन चौथे, जेसन होल्डर पांचवें, बेन स्टोक्स छठे, मोईन अली सातवें, पैट कमिंस आठवें, मिचेल स्टार्क नौवें और दिलरुवान परेरा दसवें स्थान पर बरकरार हैं। टॉप-10 बल्लेबाज

Ad
स्थान नाम देश रेटिंग
1 विराट कोहली भारत 934
2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 929
3 जो रूट इंग्लैंड 865
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 847
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 820
6 चेतेश्वर पुजारा भारत 791
7 दिमुथ करुनारत्ने श्रीलंका 754
8 दिनेश चंडीमल श्रीलंका 733
9 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 724
10 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 703
टॉप-10 गेंदबाज
स्थान नाम देश रेटिंग
1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 884
2 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 882
3 रविंद्र जडेजा भारत 857
4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 826
5 रविचंद्रन अश्विन भारत 825
6 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 800
7 ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड 795
8 रंगना हेराथ श्रीलंका 791
9 नील वैगनर न्यूज़ीलैंड 765
10 जोस हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 759
टॉप-10 ऑलराउंडर
स्थान नाम देश रेटिंग
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 420
2 रविन्द्र जडेजा भारत 386
3 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 371
3 रविचंद्रन अश्विन भारत 360
5 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 355
6 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 341
7 मोईन अली इंग्लैंड 259
8 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 249
9 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 248
10 दिलरुवान परेरा श्रीलंका 224
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications