यशस्वी जायसवाल ने दोहरे शतक के कारण ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, रोहित शर्मा समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा

India  v England - 3rd Test Match: Day Four
India v England - 3rd Test Match: Day Four

आईसीसी का हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ चुका है। पिछले हफ्ते भारत-इंग्लैंड और न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया। इसके अलावा श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे और T20I सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले भी हुए। अपडेट में ICC Men’s Cricket World Cup League 2 के शुरूआती तीन मैच भी शामिल हैं।

बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में भारत के यशस्वी जायसवाल 14 स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से 12वें, शुभमन गिल तीन स्थान के फायदे से 35वें और रविंद्र जडेजा सात स्थान के फायदे से 34वें स्थान पर हैं। राजकोट में डेब्यू करने वाले सरफ़राज़ खान और ध्रुव जुरेल क्रमशः 75वें 100वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट 12 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने पहले स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के डेविड बेडिंघम 29 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं।

India v England - 3rd Test Match: Day Two
India v England - 3rd Test Match: Day Two

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर बरकरार हैं। रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के फायदे से दूसरे, रविंद्र जडेजा तीन स्थान के फायदे से छठे स्थान स्थान पर हैं और ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार रहते हुए, अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की। इंग्लैंड के मार्क वुड दो स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुँच गए हैं। न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले विलियम ओ'रूर्क रैंकिंग में प्रवेश करते हुए 61वें स्थान पर हैं।

Pathum Nissanka ICC Rankings
Pathum Nissanka ICC Rankings

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के पैथुम निसांका सात स्थान के फायदे से 11वें और अफगानिस्तान के अज़्मतुल्लाह ओमरज़ई नौ स्थान के फायदे से संयुक्त 48वें स्थान पर हैं।

ICC Men’s Cricket World Cup League 2 के मैचों के कारण बल्लेबाजी में नेपाल के आसिफ शेख पांच स्थान के फायदे से 77वें और नीदरलैंड्स के बास डी लीड 13 स्थान के फायदे से 96वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ दो स्थान के फायदे से 17वें, नेपाल के ललित राजबंशी 25 स्थान के फायदे 54वें और सोमपाल कामी 18 स्थान के फायदे से 76वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

T20I रैंकिंग में श्रीलंका के कप्तान वानिन्दु हसरंगा गेंदबाजी और ऑलराउंडर दोनों ही रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान बल्लेबाजी में आठ स्थान के फायदे से 21वें और फज़लहक़ फारूकी गेंदबाजी में पांच स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now