बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव में हुए पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। टॉप 10 बल्लेबाजों में जहाँ कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं गेंदबाजों के टॉप 10 में श्रीलंका के रंगना हेराथ को एक स्थान का नुकसान हुआ है। बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और गेंदबाजी में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर बरकरार हैं।
बल्लेबाजी में बांग्लादेश के टॉप बल्लेबाज तमीम इकबाल हैं और वह 21वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले मोमिनुल हक़ 15 स्थान के फायदे से 27वें, मुशफिकुर रहीम 25वें, चोट के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल सके शाकिब अल हसन 22वें, महमुदुल्लाह 6 स्थान के फायदे से 48वें, इमरुल कायेस एक स्थान के नुकसान से 70वें और लिटन दास 9 स्थान के फायदे से 81वें स्थान पर हैं।
श्रीलंका की तरफ से टॉप बल्लेबाज दिनेश चंडीमल हैं और वह नौवें स्थान पर हैं। कुसल मेंडिस 12 स्थान के फायदे से 23वें, एंजेलो मैथ्यूज़ 24वें, दिमुथ करुणारत्ने 4 स्थान के नुकसान से 28वें, धनंजय डी सिल्वा 8 स्थान के फायदे से 38वें, निरोशन डिकवेला एक स्थान के नुकसान से 41वें, रोशन सिल्वा 28 स्थान के जबरदस्त फायदे से 78वें और दिलरुवान परेरा 3 स्थान के नुकसान से 88वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में बांग्लादेश के टॉप गेंदबाज शाकिब अल हसन हैं और वह 18वें स्थान पर हैं। तैजुल इस्लाम एक स्थान के नुकसान से 36वें, मेहदी हसन एक स्थान के फायदे से 38वें, मुस्ताफिजुर रहमान दो स्थान के नुकसान से 59वें और महमुदुल्लाह 74वें स्थान पर हैं।
श्रीलंका की तरफ से टॉप गेंदबाज रंगना हेराथ हैं और वह सातवें स्थान पर हैं। दिलरुवान परेरा 2 स्थान के नुकसान से 27वें, सुरंगा लकमल 33वें, लक्षण संदकन दो स्थान के फायदे से 57वें और लहिरू कुमारा 7 स्थान के नुकसान से 76वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले और रविन्द्र जडेजा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। रविचंद्रन अश्विन तीसरे, बेन स्टोक्स चौथे और वर्नन फिलैंडर पांचवें स्थान पर हैं।टॉप 10 बल्लेबाज: