आईसीसी टेस्ट रैंकिंग इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड ने रोमांचक टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन को जबरदस्त नुकसान हुआ है। बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली पहले दो स्थान पर कायम हैं, वहीं बेन स्टोक्स तीन स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टोक्स के नुकसान के कारण केन विलियमसन चौथे और डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म छठे और इंग्लैंड के कप्तान जो रुट नौवें स्थान पर बरकरार हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा आठवें और अजिंक्य रहाणे दसवें स्थान पर हैं।शान मसूदटॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जोस बटलर 14 स्थान के फायदे से 30वें, ओली पोप 10 स्थान के फायदे से 36वें और क्रिस वोक्स 18 स्थान के फायदे से 78वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शान मसूद 14 स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।गेंदबाजी रैंकिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर कायम हैं, वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास तीन स्थान के फायदे से जोश हेज़लवुड के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह टॉप 10 में एकमात्र गेंदबाज हैं और आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर जेम्स एंडरसन तीन स्थान के नुकसान से 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। क्रिस वोक्स एक स्थान के फायदे से 19वें और जोफ्रा आर्चर दो स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के यासिर शाह दो स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर और शादाब खान ने 69वें स्थान पर रैंकिंग में वापसी की है।मोहम्मद अब्बासऑलराउंडरों की रैंकिंग में बेन स्टोक्स पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं पहले मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए क्रिस वोक्स दो स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा स्टुअर्ड ब्रॉड भी टॉप 10 में आ गए हैं और दसवें स्थान पर हैं। ⭐ Chris Woakes rises to No.7⭐ Stuart Broad enters top 10The @MRFWorldwide ICC Test Rankings after the first #ENGvPAK Test 👉 https://t.co/AIR0KN4yY5 pic.twitter.com/cnlc8mku13— ICC (@ICC) August 9, 2020आईसीसी रैंकिंग अपडेट टॉप 10 बल्लेबाज1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 9112 विराट कोहली भारत 8863 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 8274 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 8135 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 7936 बाबर आज़म पाकिस्तान 7917 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 7758 चेतेश्वर पुजारा भारत 7669 जो रुट इंग्लैंड 74210 अजिंक्य रहाणे भारत 726टॉप 10 गेंदबाज1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 9042 नील वैगनर न्यूजीलैंड 8433 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 8364 टिम साउदी न्यूजीलैंड 8125 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 8106 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 8027 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 7968 जसप्रीत बुमराह भारत 7799 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 77010 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया/मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 769यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय