बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर इतिहास रचा और सीरीज को 1-1 से बराबर करवा दिया। ये पहला मौका था जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को किसी टेस्ट मैच में हराया। बांग्लादेश ने अभी तक टेस्ट में इंग्लैंड के अलावा सिर्फ ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को हराया है। टेस्ट क्रिकेट में ये बांग्लादेश की सिर्फ आठवीं जीत थी। इस जीत की बदौलत बांग्लादेश को टीम रैंकिंग में आठ अंकों का जबरदस्त फायदा हुआ है और साथ ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
टीम रैंकिंग की अगर बात करें तो सीरीज से पहले बांग्लादेश के 57 अंक थे लेकिन एक मैच में मजबूत इंग्लैंड को हराने के कारण वो 65 अंकों पर पहुँच गए। हालांकि अभी भी बांग्लादेश नौवें स्थान पर ही है लेकिन अब वो वेस्टइंडीज से सिर्फ दो अंक पीछे हैं। सीरीज बराबर होने के कारण इंग्लैंड को 3 अंकों का नुकसान हुआ और अब वो 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। भारत की टीम पहले स्थान पर बरक़रार है। पाकिस्तान-वेस्टइंडीज और श्रीलंका-ज़िम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के बाद टीम रैंकिंग में बदलाव हो सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया और भारत-इंग्लैंड सीरीज भी रैंकिंग पर काफी प्रभाव डाल सकते हैं। सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों को रैंकिंग में काफी फायदा हो सकता है।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। इस कारण से हाशिम अमला अब तीसरे और केन विलियमसन चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 से बाहर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक एक स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। जॉनी बैर्स्टो पांच स्थान के नुकसान से 16वें स्थान पर खिसक गए और इस कारण से असद शफीक, पुजारा, एंजेलो मैथ्यूज और विराट कोहली को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। तमीम इकबाल चार स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
टॉप 20 से बाहर मोमिनुल हक़, शकीब अल हसन और इमरुल कायेस को रैंकिंग में फायदा हुआ है, वहीं मोइन अली, बेन स्टोक्स, गैरी बैलेंस और मुशफिकुर रहीम को रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में स्टुअर्ट ब्रॉड एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। क्रिस वोक्स दो स्थान के फायदे से अब 18वें स्थान पर हैं। बेन स्टोक्स और मोइन अली को भी दो-दो स्थान का फायदा हुआ है। स्टीवन फिन और तैजुल इस्लाम को रैंकिंग में 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है। सबसे जबरदस्त फायदा बांग्लादेश के युवा स्टार मेहदी हसन मिराज़ को हुआ है और वो 28 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुँच गए हैं। सिर्फ दो टेस्ट खेलकर मेहदी हसन बांग्लादेश से दूसरे टॉप गेंदबाज बन गए हैं। शकीब अल हसन उनसे ऊपर 15वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और आर अश्विन अभी भी पहले स्थान पर बरक़रार हैं।
टेस्ट रैंकिंग: