पाकिस्तान की टीम ने MRF टायर्स ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान पर बरकरार रखा है और वो पहले स्थान पर भी पहुँच सकती है, लेकिन उसके लिए उनको कोलंबो में चल रहे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट और वेस्ट इंडीज और भारत के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले मुकाबले के नतीजों का इंतज़ार करना होगा।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 2-2 से सीरीज ड्रॉ रहने के बाद दोनों ही देशों ने क्रमश 108 और 111 पॉइंट्स कायम रखे। हालांकि अगर श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा सीरीज में 2-0 या उससे बेहतर अंतर से हरा देता है, तो ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान से रैंकिंग में पीछे आ जाएगी।
इसके अलावा अगर भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही सीरीज का अंत 2-0 या फिर 2-1 से होता है, तो साल 2003 के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार टेस्ट में नंबर 1 बन सकती हैं।
हालांकि अगर स्टीवन स्मिथ की टीम आखिरी टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है, तो उनके और पाकिस्तान के एक समान 111 अंक हो जाएंगे और डेसिमल के मामले में वो पाकिस्तान से आगे रहेंगे। इसी के साथ अगर वेस्ट इंडीज आखिरी टेस्ट जीतने या फिर ड्रॉ कराने में कामयाब रहता है, तो ऑस्ट्रेलियन टीम नंबर 1 स्थान पर ही रहेगी।
लेकिन इस बीच भारतीय टीम का भाग्य उसी के हाथ में है और अगर वो वेस्ट इंडीज को आखिर टेस्ट में हरा देता है, तो वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर एक बार फिर आ जाएगा, जिसे फरवरी में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 2-0से हराकर हासिल कर लिया था।
गणित
ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 1 बनने के लिए: ऑस्ट्रेलिया को कोलंबो टेस्ट जीतना होगा और वेस्ट इंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट जीतना या ड्रॉ कराना होगा।
भारत के लिए नंबर 1 बनने के लिए: भारत को पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट जीतना होगा
पाकिस्तान के लिए नंबर 1 बनने के लिए: श्रीलंका और वेस्टइंडीज को अपने-अपने टेस्ट जीतने या फिर ड्रॉ कराने होंगे।
रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 118
2 भारत 112
3 पाकिस्तान 111
4 इंग्लैंड 108
5 न्यूज़ीलैंड 99
6 साउथ अफ्रीका 92
7 श्रीलंका 85
8 वेस्ट इंडीज 65
9 बांग्लादेश 57
10 ज़िम्बाब्वे 8
Published 15 Aug 2016, 11:24 IST