ICC टेस्ट रैंकिंग्स: रविचंद्रन अश्विन के पास नंबर 1 बॉलर बनने का मौका

भारत और वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगाज होने से पहले आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग्स जारी की। रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया को पहला, भारत को दूसरा और पाकिस्तान को तीसरा स्थान मिला है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 से जीत नसीब हुई थी, अभी इंग्लैंड पाकिस्तान से 3 रैंकिंग प्वाइंट्स पीछे है। जिसका साफ मतलब है कि अगर इंग्लैंड 2-1 या 1-0 से सीरीज जीत गई तो वो पाकिस्तान को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लेगी। दोनों ही नतीजों में इंग्लैंड के 110 प्वाइंट्स हो जाएंगे जबकि पाकिस्तान की टीम 107 प्वाइंट्स पर आ जाएगी। अगर इंग्लैंड 2-0 या 3-1 से जीत हासिल कर लेती है तो वो 112 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगी। भारत को अभी वेस्टइंडीज के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को 4-0 से हरा देगी तो वो दूसरे पायदान पर आ जाएगी। भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रैंकिंग में काफी कम प्वाइंट्स का फैसला है, जिससे काफी रोचक स्थिति सामने आ सकती है। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को 2-1 या 3-1 से हरा पाई तो वो भारत को पछाड़कर दूसरे स्थान आ जाएगी। वहीं आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला स्थान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम है। जबकि टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। सबसे अच्छी रैंकिंग अजिंक्य रहाणे की है, जो 11 वें नंबर पर काबिज है। जबकि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट 14वें स्थान पर है। टेस्ट गेंदबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन है, दूसरे स्थान पर अश्विन है। दोनों के बीच सिर्फ 6 प्वाइंट्स का ही गैप है। कल से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु हो रहे पहले टेस्ट मैच में एंडरसन चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे, जिसकी वजह से उनके प्वाइंट्स में कटौती होगी। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अश्विन शानदार प्रदर्शन कर पाए तो वो टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज़ बन सकते हैं। ऑलराउंडरों की लिस्ट में अश्विन पहले स्थान पर काबिज हैं।