ICC टेस्ट रैकिंग में विराट कोहली से भी आगे निकले अजिंक्य रहाणे

आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज़ टॉप-10 में जगह बनाने में नाकाम है। भारत के अजिंक्य रहाणे 12वें स्थान हैं और वह कप्तान विराट कोहली से दो पायदान आगे हैं। वनडे और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज़ विराट कोहली टेस्ट में 14वें स्थान पर हैं, विराट की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग 8 रही है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विराट की नज़र अपनी टेस्ट रैंकिंग में सुधार लाने पर होगी। टॉप-20 में दो और भारतीय बल्लेबाज़ों ने जगह बनाने में क़ामयाबी हासिल की है, मुरली विजय 18वें स्थान पर हैं तो उनके ठीक पीछे चेतेश्वर पुजारा 19वें पायदान पर हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ के दौरान भी इस टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हो सकता है, क्योंकि टॉप-10 में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस सीरीज़ में खेलते नज़र आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवेन स्मिथ नंबर-1 स्थान पर काबिज़ हैं, जबकि एडम वोजेस छठे और डेविड वॉर्नर आठवें पायदान पर हैं। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ टॉप-10 में जगह बनाने में क़ामयाब रहे हैं, मैथ्यूज़ 765 अंको के साथ नंबर-10 पर हैं। दक्षिण अफ़्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स इस फ़हरीस्त में 5वें पायदान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ युनिस ख़ान भी एडम वोजेस के साथ साथ छठे नंबर हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रचने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान मिस्बाह-उल-हक 786 अंको के साथ नंबर-9 पर काबिज़ हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश पॉइंट्स
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 925
2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 868
3 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 860
4 जो रूट इंग्लैंड 820
5 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 818
6 यूनिस खान पाकिस्तान 811
7 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 811
8 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 800
9 मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान 786
10 एंजेलो मैथ्यूज़ श्रीलंका 765