स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड (104, एक अंक का नुकसान) चौथे और वेस्टइंडीज (80, एक अंक का फायदा) आठवें स्थान पर कायम है। बल्लेबाजी रैंकिंग में बेन स्टोक्स को नुकसान हुआ है, वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड टॉप 3 में पहुंच गए हैं।बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली पहले दो स्थान पर कायम हैं, वहीं बेन स्टोक्स एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट नौवें स्थान पर बरकरार हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा आठवें और अजिंक्य रहाणे दसवें स्थान पर हैं।टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के रोरी बर्न्स 13 स्थान के फायदे से 17वें, जोस बटलर 6 स्थान के फायदे से 44वें और ओली पोप 24 स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर हैं। जेसन होल्डर (41वें) अभी भी वेस्टइंडीज के टॉप बल्लेबाज हैं, वहीं शाई होप दो स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।It just keeps getting better for @StuartBroad8!After becoming the latest entrant in the highly exclusive 500 Test wicket club, he has jumped seven spots to go to No.3 in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowlers 👏👏👏 pic.twitter.com/XgX4YRdZLh— ICC (@ICC) July 29, 2020गेंदबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज एवं टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड सात स्थान के जबरदस्त फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर दो स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रॉड के फायदे के कारण कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जोश हेज़लवुड को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह टॉप 10 में एकमात्र गेंदबाज हैं और आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज के केमार रोच एक स्थान के फायदे से 15वें और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स एक स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं।🚨 5️⃣0️⃣0️⃣ WICKETS 🚨 Stuart Broad has become just the 7th bowler in the history of the game to take 500 Test wickets! 🎉🎉🎉 #ENGvWI pic.twitter.com/3FtgslBTxm— ICC (@ICC) July 28, 2020ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बेन स्टोक्स पहले और जेसन होल्डर दूसरे स्थान पर कायम हैं। वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस आठवें और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स नौवें स्थान पर कायम हैं।आईसीसी रैंकिंग अपडेट टॉप 10 बल्लेबाज1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 9112 विराट कोहली भारत 8863 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 8274 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 8145 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 8136 बाबर आज़म पाकिस्तान 8007 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 7938 चेतेश्वर पुजारा भारत 7669 जो रुट इंग्लैंड 75110 अजिंक्य रहाणे भारत 726टॉप 10 गेंदबाज1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 9042 नील वैगनर न्यूजीलैंड 8433 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 8234 टिम साउदी न्यूजीलैंड 8125 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 8106 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 8027 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 7968 जसप्रीत बुमराह भारत 7799 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 77010 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 769यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय