आईसीसी वार्षिक पुरस्कार 2017 में पिछले साल की टेस्ट का ऐलान भी आईसीसी ने कर दिया। भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों को आईसीसी की इस टीम में जगह मिली है। कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। उनके अलावा चेतेश्वर को मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है, वहीँ रविचंद्रन अश्विन को भी इसमें स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है।
ओपनर बल्लेबाजों के रूप में दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का चयन किया गया है। तीसरे नम्बर पर विराट कोहली और चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को जगह मिली है। चेतेश्वर पुजारा को मिडिल ऑर्डर में पांचवें स्थान पर रखा गया है। उनके बाद बेन स्टोक्स को भी रखा गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में क्विंटन डी कॉक और स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजों के रूप में मिचेल स्टार्क, कगिसो रबाडा और जेम्स एंडरसन को शामिल किया गया है। आईसीसी टेस्ट ईयर ऑफ़ द अवॉर्ड टीम भारत से तीन, ऑस्ट्रेलिया से 3, दक्षिण अफ्रीका से 3, इंग्लैंड से 2 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पाई है।
विराट कोहली ने पिछले साल 18 मैचों में 77 से अधिक की औसत से 2023 रन बनाए। इस दौरान कोहली के बल्ले से 8 शतक और 3 अर्धशतक निकले। चेतेश्वर पुजारा ने 19 मैच खेलकर 63 से अधिक की औसत से 1914 रन बनाए, इसमें उन्होंने 7 शतक और 9 अर्धशतक जड़े। 19 मैच खेलकर पिछले साल रविचंद्रन अश्विन ने लगभग 26 की औसत से 111 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा उन्होंने 5 अर्धशतकों के साथ 616 रन भी बनाए। विराट कोहली को आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और वन-डे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड के लिए भी चुना है।