ICC Announced Test Team Of The Year : आईसीसी ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कई धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। अगर बात करें तो भारत के भी तीन खिलाड़ी इस टीम में शामिल किए गए हैं। पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बेन डकेट को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। जायसवाल ने पिछले साल 15 मैचों में कुल मिलाकर 1478 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने 712 रन बनाए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वो लीडिंग स्कोरर रहे थे। इसी वजह से उन्हें आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है।
इसके बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को भी इस टीम में शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक को भी जगह मिली है। विकेटकीपर के तौर पर भी इंग्लैंड के जेमी स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा श्रीलंका के कमिंदू मेंडिस भी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। स्पिन गेंदबाज के तौर पर भारत के रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा रहा था।
वहीं तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले साल कुल 13 टेस्ट खेले थे, जिसमें 71 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने अकेले 32 विकेट लिए थे। बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को भी शामिल किया गया है।
आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है
यशस्वी जयसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर) (इंग्लैंड), रवींद्र जडेजा (भारत), पैट कमिंस (कप्तान) (ऑस्ट्रेलिया), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) और जसप्रीत बुमराह (भारत)।