ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: भारतीय टीम ने आधिकारिक तौर पर किया पहले स्थान पर कब्ज़ा

इंदौर टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के पहले स्थान पर आधिकारिक तौर पर कब्ज़ा कर लिया है। हालांकि कोलकाता में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद ही भारतीय टीम ने पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया था लेकिन टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद ही आईसीसी रैंकिंग को अपडेट करती है और इसीलिए तीसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम पहले स्थान पर पहुँच गई। आज न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा भेंट की गई। भारत ने पाकिस्तान को अब दूसरे स्थान पर भेज दिया है। कोहली से पहले ये गदा हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। भारत ने न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश किया और इस जीत की बदौलत भारत को रैंकिंग में 5 अंक मिले। भारतीय टीम अब 115 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और पाकिस्तान से फिलहाल 4 अंकों से आगे है। अभी इंग्लैंड सीरीज तक भारत का नंबर 1 पर बने रहना पक्का है क्योंकि अगर पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से भी जीतती है तो भी उन्हें एक ही अंक मिलेगा और वो दूसरे स्थान पर ही रहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत भारत की बढ़त को और मजबूत कर देगी और अभी के मुताबिक अपने घरेलू सीजन के खत्म होने के बाद भारतीय टीम सभी टीमों से काफी आगे निकल चुकी रहेगी। न्यूजीलैंड की टीम को सीरीज हारने से 4 अंकों का नुकसान हुआ और वो अब 91 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। अभी आने वाले दिनों में पाकिस्तान-वेस्टइंडीज सीरीज के अलावा ज़िम्बाब्वे-श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका और भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज होने वाला है। हालांकि अगर भारत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारी तभी वो पहले स्थान से हटेगी, लेकिन भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस बात की उम्मीद कम ही है। टेस्ट रैंकिंग:

रैंक टीम प्वाइंट्स
1 भारत 115
2 पाकिस्तान 111
3 ऑस्ट्रेलिया 108
4 इंग्लैंड 108
5 दक्षिण अफ़्रीका 96
6 श्रीलंका 95
7 न्यूजीलैंड 91
8 वेस्टइंडीज 67
9 बांग्लादेश 57