ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भी नंबर एक की गदा अपने पास बरकरार रखी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 की हार के बावजूद भारतीय टीम ने लगातार दूसरे साल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा है। आईसीसी की हालिया टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत 121 अंकों के साथ पहले और दक्षिण अफ्रीका 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। 3 अप्रैल को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप हासिल करने की कट ऑफ़ तारीख होती है और अब भारतीय टीम उस दिन तक पहले स्थान पर ही रहेगी। हालाँकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है, लेकिन उस सीरीज का परिणाम भी भारतीय टीम को पहले स्थान से नहीं हटा पाएगी। भारतीय टीम ने चौथी बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा हासिल की है। सबसे पहले 2010 और उसके बाद 2011 और 2017 में भारतीय टीम ने पहला स्थान हासिल किया था। 2003 में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी और 2009 तक लगातार ऑस्ट्रेलिया ने इसपर कब्ज़ा जमाये रखा। 2012 में इंग्लैंड और उसके बाद 2013 से 2015 तक दक्षिण अफ्रीका ने लगातार चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार पहले स्थान पर कब्ज़ा किया था। भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप की गदा के साथ दस लाख डॉलर का इनाम भी मिलेगा। दूसरी तरफ चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका (115) और ऑस्ट्रेलिया (104) के बीच जंग होगी। अगर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका एक भी मैच जीत है तो रैंकिंग में दूसरे स्थान पर उनका कब्ज़ा बरकरार रहेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2 लाख डॉलर मिलेंगे। चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख डॉलर मिलेगा और इसके लिए मार्च में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड (99) और न्यूजीलैंड (100) का सामना होगा। सीरीज ड्रॉ होने पर न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर ही कायम रहेगी। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग:

स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 भारत 44 5313 121
2 दक्षिण अफ्रीका 39 4484 115
3 ऑस्ट्रेलिया 40 4174 104
4 न्यूजीलैंड 35 3489 100
5 इंग्लैंड 49 4829 99
6 श्रीलंका 43 4058 94
7 पाकिस्तान 34 2988 88
8 वेस्टइंडीज 36 2606 72
9 बांग्लादेश 23 1651 72
10 ज़िम्बाब्वे 14 12 1
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications