ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर टॉप पर पहुँच सकती है भारतीय टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के कारण आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में बदलाव होने की पूरी सम्भावना है। इसके अलावा 13 अक्टूबर से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है लेकिन तब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज खत्म हो चुकी रहेगी और सीरीज में जीत भारत को टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान से ऊपर टॉप पर पहुँचा देगी। फ़िलहाल टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान 111 अंकों के साथ टॉप पर है और उसके बाद 110 अंकों के साथ भारतीय टीम मौजूद है। अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 1-0 से भी जीत लेती है तो वो रैंकिंग में पाकिस्तान से ऊपर चली जाएगी, हालांकि दोनों टीमों के अंक 111 ही रहेंगे। भारत अगर 2-0 से सीरीज जीतेगी तो उनके 113 अंक हो जाएंगे। 3-0 की जीत भारत को 115 अंकों तक पहुंचा देगी। लेकिन अगर न्यूजीलैंड ने उलटफेर करके सीरीज जीत ली तो भारत को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है और टीम चौथे स्थान पर पहुँच सकती है। वैसे न्यूजीलैंड की टीम के लिए भारत का वाइटवॉश करना तो लगभग नामुमकिन है लेकिन अगर ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड चौथे और भारत पांचवें स्थान पर पहुँच जाएगी। सीरीज ड्रॉ होने पर भी भारत को तीन अंकों का नुकसान होगा। इस सीरीज के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी और भारत अगर सीरीज 2 टेस्ट के अंतर से जीतता है तो फिर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज को अगर 3-0 से भी हरा देगी तो भी उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना होगा। इसके अलावा बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी लेकिन उस सीरीज में जीत से इंग्लैंड को ज्यादा फायदा नहीं होगा लेकिन अगर बांग्लादेश ने एक भी टेस्ट जीत लिया या ड्रॉ भी करवा लिया तो फिर इंग्लैंड को नुकसान हो सकता है।

रैंक टीम प्वाइंट्स
1 पाकिस्तान 111
2 भारत 110
3 ऑस्ट्रेलिया 108
4 इंग्लैंड 108
5 दक्षिण अफ़्रीका 96
6 श्रीलंका 95
7 न्यूजीलैंड 95
8 वेस्टइंडीज 67
9 बांग्लादेश 57