ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: भारतीय टीम को पांच अंकों का जबरदस्त फायदा, इंग्लैंड को तीन स्थान का नुकसान

भारत और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टीम रैंकिंग जारी कर दी है। 4-0 की सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम ने पहले स्थान पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। सीरीज शुरू होने से पहले भारत के 115 अंक थे और इस बेहतरीन जीत के बाद उन्हें रैंकिंग में पांच अंकों का फायदा हुआ है। अब भारत 120 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से फ़िलहाल 15 अंक आगे है। इस तरह भारत ने 2016 का अंत नंबर 1 टीम के तौर पर किया है। पांच में से चार टेस्ट हारने के कारण इंग्लैंड को चार अंकों का नुकसान हुआ है और वो 101 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे से सीधे पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं। अब इंग्लैंड से चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है। हालांकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों के 102 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना ने पाकिस्तान आगे है। इंग्लैंड के पांचवें स्थान पर खिसकने की वजह से अब ऑस्ट्रेलिया 105 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। रैंकिंग में छठे स्थान पर न्यूजीलैंड, सातवें स्थान पर श्रीलंका, आठवें स्थान पर वेस्टइंडीज, नौवें स्थान पर बांग्लादेश और दसवें स्थान पर ज़िम्बाब्वे मौजूद है। भारतीय टीम के फिलहाल पहले स्थान पर से हटने की संभावनाएं न के बराबर है। अभी रैंकिंग पर जो सीरीज असर डालने वाली हैं, वो है ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका और न्यूजीलैंड-बांग्लादेश सीरीज भी है लेकिन कोई भी टीम भारत को चुनौती देती नहीं दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर पाकिस्तान को सीरीज में हरा देती है तो वो दूसरे स्थान पर ही रहेगी और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर खिसक जाएगी। पाकिस्तान के सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हो सकता है और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। अगर सीरीज ड्रॉ रहा तो रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। टेस्ट रैंकिंग:

रैंक टीम अंक
1 भारत 120
2 ऑस्ट्रेलिया 105
3 पाकिस्तान 102
4 दक्षिण अफ़्रीका 102
5 इंग्लैंड 101
6 न्यूजीलैंड 96
7 श्रीलंका 96
8 वेस्टइंडीज 69
9 बांग्लादेश 65

*ज़िम्बाब्वे के फ़िलहाल सिर्फ 5 अंक हैं और वो 10वें स्थान पर हैं