ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: चौथे स्थान पर खिसकी पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका को हुआ जबरदस्त फायदा

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड-पाकिस्तान सीरीज के बाद टेस्ट रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज फिलहाल जारी है और इसके मैचों का रैंकिंग पर असर सीरीज के बाद पड़ेगा। फ़िलहाल दो टॉप की टीमों के सीरीज हारने से रैंकिंग में बहुत ही उलटफेर हुआ है। जहाँ एक तरफ दक्षिण अफ्रीका ने अपने से रैंकिंग में ऊपर मौजूद ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराया, वहीँ न्यूजीलैंड ने दूसरे स्थान पर काबिज़ पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ तीसरे और अफ़्रीकी टीम 96 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थी। दो टेस्ट जीतने के कारण दक्षिण अफ्रीका को 6 अंकों का फायदा हुआ लेकिन वो अभी भी पांचवें स्थान पर ही हैं। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हारने के कारण तीन अंकों का नुकसान हुआ और वो अब 105 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के कारण सात अंकों का जबरदस्त नुकसान हुआ है और वो अब 102 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के ऊपर चौथे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के नीचे जाने के कारण इंग्लैंड अब 105 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। न्यूजीलैंड को 5 अंकों का फायदा हुआ है और वो 96 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुँच गये हैं। श्रीलंका के भी 96 अंक हैं लेकिन वो सातवें स्थान पर है। हालांकि अगर भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया तो इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर खिसक जाएगी और भारतीय टीम 120 के साथ सभी टीमों से काफी आगे निकल चुकी रहेगी। इंग्लैंड को दूसरे स्थान पर बरक़रार रहने के लिए भारत के खिलाफ अगले दोनों टेस्ट जीतने होंगे, लेकी इसकी संभावना काफी कम है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है और जो भी टीम ये सीरीज जीतेगी, उनका दूसरे स्थान पर पहुंचना तय है। भारतीय टीम फिलहाल नंबर 1 पर ही काबिज़ रहेगी और उन्हें हटाना अभी लगभग नामुमकिन है। टेस्ट रैंकिंग:

रैंक टीम प्वाइंट्स
1 भारत 115
2 इंग्लैंड 105
3 ऑस्ट्रेलिया 105
4 पाकिस्तान 102
5 दक्षिण अफ़्रीका 102
6 न्यूजीलैंड 96
7 श्रीलंका 96
8 वेस्टइंडीज 69
9 बांग्लादेश 65

*ज़िम्बाब्वे के फ़िलहाल सिर्फ 5 अंक हैं और वो 10वें स्थान पर हैं