ICC टेस्ट टीम रैंकिंग: दक्षिण अफ्रीका को दो स्थान का फायदा, पांचवें स्थान पर पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने टेस्ट टीमों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को इस सीरीज में 1-0 से हराया और इस कारण से उन्हें रैंकिंग में चार अंकों का फायदा हुआ है और अब वो सातवें से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। सीरीज में हार के कारण न्यूजीलैंड को 4 अंकों का नुकसान हुआ है और वो श्रीलंका से नीचे सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं, हालाँकि दोनों ही टीमों के अंक (95) बराबर हैं। रैंकिंग में टॉप पर 111 अंकों के साथ पाकिस्तान मौजूद है। उसके बाद 110 के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। तीसरे और चौथे स्थान पर 108 अंकों के साथ क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मौजूद है। चौथे नंबर की टीम इंग्लैंड और पांचवें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 अंकों का लम्बा अंतर है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश आठवें एवं नौंवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद रैंकिंग में वापसी करने वाली ज़िम्बाब्वे 10वें स्थान पर है। अब अगली टेस्ट सीरीज 22 सितम्बर से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जाएगी। तीन मैचों के इस सीरीज में भारत क्लीन स्वीप करके नंबर 1 बन सकता है। वहीँ यूएई में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज है और एक भी हार या ड्रॉ टॉप की टीम पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इंग्लैंड दोनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया से आगे तीसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगा। लेकिन एक भी हांर या ड्रॉ उन्हें भी रैंकिंग में नुकसान पहुंचा सकती है। इस साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट और भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और ये दोनों ही सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। इन दोनों सीरीज का रैंकिंग पर निश्चित तौर से असर पड़ेगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि इस साल के आखिर में कौन सी टीम टॉप पर रहती है। टेस्ट रैंकिंग:

रैंक टीम प्वाइंट्स
1 पाकिस्तान 111
2 भारत 110
3 ऑस्ट्रेलिया 108
4 इंग्लैंड 108
5 दक्षिण अफ़्रीका 96
6 श्रीलंका 95
7 न्यूजीलैंड 95
8 वेस्टइंडीज 67
9 बांग्लादेश 57
*ज़िम्बाब्वे के अभी सिर्फ 8 अंक हैं और वो 10वें स्थान पर हैं
Edited by Staff Editor