इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी (ICC) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए शेड्यूल का ऐलान करने वाली है। आईसीसी 21 जनवरी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर देगी। टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री 7 फरवरी से शुरू हो जाएगी।
2022 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में 45 मैचों का आयोजन होगा। एडिलेड, ब्रिस्बेन, गीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में लाइट्स के नीचे खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड में 9 और 10 नवंबर को खेला जाएगा।
सुपर 12 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंडिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का स्थान पक्का हो चुका है। जबकि नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें क्वालीफायर मुकाबले खेलेंगे और उसमें से जो टीम जीत हासिल करेगी वो सुपर 12 में पहुंचेगी।
इवेंट के हेड क्रिस टेटली ने कहा "ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी इवेंट्स की वापसी को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। हमें ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि सात शहरों में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। 2020 में हमने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया था। अब दो साल के बाद हमारी निगाहें पूरी तरह से 2022 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर हैं।"
पिछली बार टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था
आपको बता दें कि पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में हुआ था। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास थी लेकिन कोरोना की वजह से यूएई में मुकाबलों का आयोजन हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टी20 का टाइटल जीता था। अब अपने घर में कंगारू टीम के सामने टाइटल को डिफेंड करने की चुनौती रहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी मैचों को लेकर काफी उत्साहित होंगे।