क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले सभी क्रिकेट फैंस टूर्नामेंट के ऑफिशियल थीम सांग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालाँकि, इसके लिए अब फैंस को लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आईसीसी (ICC) बुधवार (20 सितम्बर) को वर्ल्ड कप के थीम सांग को रिलीज़ करेगी।
आगामी वर्ल्ड कप के थीम सांग का टाइटल 'दिल जश्न बोले' रखा गया है, जिसे बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज किया है। वहीं इस गाने में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी इस गाने में अपने डांस का तड़का लगाती हुई नजर आ सकती हैं।
मंगलवार को आईसीसी ने फैंस के साथ इस जानकारी को साझा करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
क्रिकेट का सबसे बड़ा जश्न लगभग यहीं है, कल दोपहर 12 बजे।
गौरतलब है कि मेगा इवेंट के थीम सांग के रिलीज़ होने से पहले ही सोशल मीडिया पर 2011 वर्ल्ड कप वाले थीम सांग का वीडियो ट्रेंड कर रहा है। उस वीडियो का टाइटल 'दे घुमा के' था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार का भी थीम सांग उसी तरह का हो।
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और मेगा इवेंट की तैयारी के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह बेहतरीन मौका होगा। इस सीरीज की शुरुआत 22 सितम्बर से होगी, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 24 और 27 सितम्बर को खेला जायेगा। सीरीज के पहले दो मैचों में प्रमुख सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, आखिरी मैच में उनकी वापसी होगी।