आईसीसी ने भारतीय दिग्गजों की पुरानी फोटो शेयर की

आईसीसी ने सचिन, राहुल द्रविड़ और धोनी की फोटो शेयर की (Photo - ICC)
आईसीसी ने सचिन, राहुल द्रविड़ और धोनी की फोटो शेयर की (Photo - ICC)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय दिग्गजों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। आईसीसी ने #ThrowbackThursday हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी की साथ की एक फोटो ट्वीट की है। इस ट्वीट के बाद फैंस ने अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी है।

गौरतलब है कि आईसीसी ने जो तस्वीर शेयर की है, वह भारत के 2007 के इंग्लैंड दौरे की है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था, वहीं सात वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसी दौरे के बाद महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सीमित ओवर टीम के कप्तान बने थे।

यह भी पढ़ें -

आईसीसी के ट्वीट पर फैंस की प्रतिक्रिया

आईसीसी के इस ट्वीट के बाद फैंस भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। आइये नज़र डालते हैं फैंस के कुछ ट्वीट पर -

कोरोनावायरस के कारण फिलहाल क्रिकेट पर भी विराम लगा गए है और ऐसे में काफी क्रिकेटर सोशल मीडिया पर सक्रिय नज़र आ रहे हैं। आईसीसी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं और अपने लगातार ट्वीट से फैंस को अलग-अलग तरीके के सवाल भी पूछ रही है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़