भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। गयाना में खेले गए ग्रुप बी के मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 232 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.4 ओवर में 187 रनों पर ढेर हो गई। विक्की ओस्तवाल (5/28) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और 11 के स्कोर तक दोनों ओपनर पवेलियन में थे। यहाँ से कप्तान यश ढुल ने शेख रशीद (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71, निशांत संधू (27) के साथ चौथे विकेट के लिए 43 और कौशल ताम्बे (35) के साथ छठे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया।
यश ने 82 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली और उसी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 232 रन बनाये। 46.5 ओवर में भारतीय टीम ऑल आउट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू बोस्ट ने शबे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को भी नियमित अंतराल पर झटके लगे, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने 65 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत की उम्मीदों को कायम रखा। कप्तान जॉर्ज वैन हीरडन ने भी 36 रनों का योगदान दिया। हालाँकि 138 के स्कोर पर ब्रेविस के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और सिर्फ 49 रनों के अंदर टीम ने सात विकेट गंवा दिए। विक्की ओस्तवाल और राज अंगद बावा (4/47) ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ होगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका का सामना 18 जनवरी को यूगांडा के खिलाफ होगा।