आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup 2022) में ज़िम्बाब्वे, आयरलैंड और यूएई ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है। ग्रुप ए में यूएई ने कनाडा को 49 रन, ग्रुप बी में आयरलैंड ने यूगांडा को 39 रन और ग्रुप सी में ज़िम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 228 रनों के विशाल अंतर से हराया।
बेसेटेर में यूएई ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 284/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कनाडा की टीम 46.4 ओवर में 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यूएई की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' अली नसीर ने 73 और पुण्य महरा ने 71 रनों की शानदार पारी खेली। कनाडा के कप्तान मिहिर पटेल ने 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
एवरेस्ट क्रिकेट क्लब, गयाना में टॉस हारकर पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 'मैन ऑफ द मैच' जॉर्डन कॉक्स (111*) की नाबाद शानदार शतकीय पारी की मदद से 236/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूगांडा की टीम 48.1 ओवर में 197 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यूगांडा के कप्तान पास्कल मुरुंगी ने 63 रन बनाये, वहीं आयरलैंड के मैथ्यू हम्फ्रेस ने चार विकेट लिए।
क़्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे ने 'मैन ऑफ द मैच' इमैनुएल बावा (100) की कप्तानी शतकीय पारी डेविड बेनेट के 58 रनों की मदद से 321/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 35 ओवर में सिर्फ 93 रन बनाकर ढेर हो गई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्रायन बेनेट, एनगेनयाशा जेविनोएरा और विक्टर चिरवा ने दो-दो विकेट लिए।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे का अगला मुकाबला 17 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, वहीं पापुआ न्यू गिनी का सामना 18 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। आयरलैंड का अगला मैच 19 जनवरी को भारत, यूगांडा का अगला मैच 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका, यूएई का अगला मैच 20 जनवरी को इंग्लैंड और कनाडा का अगला मैच 18 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होगा।