दक्षिण अफ्रीका में पहली बार ICC Under-19 Women's T20 World Cup का आयोजन किया जा रहा है। 14 जनवरी से 19 जनवरी तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले गए और उसके बाद 21 से 25 जनवरी तक सुपर 6 के मुकाबले हुए। सुपर 6 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया, जिसमें टॉप दो में रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई और सेमीफाइनल की विजेता टीमों का सामना 29 जनवरी को फाइनल में होगा।
ग्रुप स्टेज में 16 टीमों को चार-चार टीमों के ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप से टॉप तीन टीमों ने सुपर 6 के लिए क्वालीफाई किया, वहीं आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच दो प्लेऑफ मुकाबले खेले गए।
ICC Under-19 Women's T20 World Cup सुपर सिक्स पॉइंट्स टेबल
ग्रुप 1
ग्रुप 2
Q - सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई
E - सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर
ICC Under-19 Women's T20 World Cup ग्रुप स्टेज पॉइंट्स टेबल
ग्रुप ए
ग्रुप बी
ग्रुप सी
ग्रुप डी
Q - सुपर 6 के लिए क्वालीफाई
E - सुपर 6 की दौड़ से बाहर
Edited by Prashant
3 comments

GIF
Comment in moderation