India Womens Team Won U19 World Cup : भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 का वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। कुआलालम्पुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया और इसके साथ ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 82 रन ही बना सकी। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 11.2 ओवर में महज 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
भारतीय टीम ने दूसरी बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम ने मात्र 20 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए और यहीं से पूरी टीम दबाव में आ गई। सलामी बल्लेबाज सिमोन लौरेंस अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। इसके बाद डायरा रामलकन भी फ्लॉप हो गईं। वो सिर्फ 3 रन ही बना सकीं। कप्तान कायला रेनेके भी फ्लॉप रहीं और केवल 7 रन ही बना सकीं। निचले क्रम में माइके वेन ने 18 गेंद पर 3 चौके की मदद से 23 रन बनाए। वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जेम्मा बोथा ने भी 14 गेंद पर 16 रन बनाए।
भारत की तरफ से लगभग सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वैष्णवी शर्मा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 2 मेडन रखते हुए सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा तृषा गोंगडी ने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई। तृषा गोंगडी ने 33 गेंद पर 8 चौके की मदद से नाबाद 44 और सनिका चालके ने 22 गेंद पर नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं मिली। टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए टाइटल अपने नाम किया।