बांग्लादेश ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर किया, कप्तान की धीमी पारी से टीम इंडिया को हुआ नुकसान

India v Australia - T20 Series: Game 5
ICC Under-19 Women's T20 World Cup Warm Up

दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 Women's T20 World Cup) की शुरुआत 14 जनवरी से होगी और उससे पहले सभी 16 टीमों ने दो-दो वॉर्म-अप मैच खेले। 9 जनवरी और 11 जनवरी को 8-8 वॉर्म-अप मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम को बांग्लादेश ने 3 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

बांग्लादेश अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 121/7 का स्कोर बनाया, जिसमें शोरना अख्तर ने 48 गेंदों में 78 रनों की धुआंधार पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में भारत के दो ही विकेट गिरे लेकिन उन्होंने सिर्फ 118 रन बनाये और जीत से दूर रह गए। जी तृषा ने 36 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, वहीं शैफाली वर्मा ने 50 गेंदों में 43 रनों की धीमी पारी खेली और अंत में इसी से टीम को नुकसान हुआ।

अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो विकेट खोकर 11वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड (48/0) ने इंडोनेशिया (45) को 10 विकेट से हराया, वहीं वेस्टइंडीज (74/4) ने ज़िम्बाब्वे (71/8) को 6 विकेट, श्रीलंका (91/3) ने स्कॉटलैंड (87) को 7 विकेट और यूएसए (122/7) ने यूएई (91/6) को 31 रन से हराया।

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 109/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसके अलावा एक और मुकाबले में चौंकाने वाला उलटफेर हुआ और रवांडा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को 1 रन से हरा दिया। रवांडा ने 103/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड 102/4 का स्कोर ही बना सकी।

14 जनवरी को आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश और श्रीलंका का सामना यूएसए से होगा। ग्रुप डी में यूएई का सामना स्कॉटलैंड और भारत का सामना मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Quick Links