न्यूजीलैंड में आज से 12वां आईसीसी अंडर 19 विश्व कप शुरू हुआ और पहले दिन चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप ए में मेजबान न्यूजीलैंड इ गत विजेता वेस्टइंडीज को 8 विकेट से, ग्रुप बी में बारिश से प्रभावित मैच में ज़िम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से, ग्रुप सी में बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश ने नामीबिया को 87 रन से और ग्रुप डी में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। ग्रुप डी में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन अज्मातुल्लाह ओमरज़ाई और कैस अहमद ने तीन-तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को 188 रनों पर ढेर कर दिया। रोहैल नज़ीर ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाये। जवाब में मैन ऑफ़ द मैच दार्विस रसूली के 76* रनों की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने 47.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इकराम अली खिल ने 46 रनों का योग्दान्न दिया। ग्रुप बी में बारिश के कारण ज़िम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी का मैच 20 ओवरों का कर दिया गया था। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पापुआ न्यू गिनी की टीम सिर्फ 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 14 ओवर में बिना विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच वेस्ली मैधेवेरे ने 19 रन देकर तीन विकेट लेने के अलावा 53 रनों की शानदार पारी भी खेली। ग्रुप सी में भी बारिश के कारण बांग्लादेश और नामीबिया का मैच 20 ओवरों का कर दिया गया था। नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश ने मैन ऑफ़ द मैच सैफ हसन के 84 (48 गेंद) और मोहम्मद नईम के 60 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने 190/4 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में एबेन वैन विक के 55 रनों के बावजूद नामीबिया की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 103/6 का स्कोर ही बना सकी। ग्रुप ए में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 233/8 का स्कोर बनाया। कीगन सिमंस ने 92* और किमानी मेलियस ने 78 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े थे। मेजबानों की तरफ से रचिन रविन्द्र और मैथ्यू फिशर ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड ने मैन ऑफ़ द मैच फिन एलन के 1115 और जैकब भुला के 83 रनों की बदौलत सिर्फ दो विकेट खोकर 39.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 188 (रोहैल नज़ीर 81, अज्मातुल्लाह ओमरज़ाई 3/34), अफ़ग़ानिस्तान: 194/5 (दार्विश रसूली 76*, इकराम अली खिल 46) पापुआ न्यू गिनी: 95 (इगो महुरु 26, वेस्ली मैधेवेरे 3/19), ज़िम्बाब्वे: 98/0 (वेस्ली मैधेवेरे 53*, ग्रेगरी डॉलर 41*) बांग्लादेश: 190/4 (सैफ हसन 84, मोहम्मद नईम 60), नामीबिया: 103/6 (एबेन वैन विक 55, हसन महमूद 2/12) वेस्टइंडीज: 233/8 (कीगन सिमंस 92*, किमानी मेलियस 78, रचिन रविन्द्र 3/30), न्यूजीलैंड: 234/2 (फिन एलन 115*, जैकब भुला 83)