आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में आज एक क्वार्टरफाइनल और प्लेट सेमीफाइनल के 3 मुकाबले खेले गए। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड को 202 रनों के विशाल अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्लेट सेमीफाइनल में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से, आयरलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से और नामीबिया ने केन्या को 8 विकेट से हराया। क्राइस्टचर्च में खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह और इब्राहिम जदरण ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। रहमानुल्लाह ने 67 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 69 और जदरण ने 98 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। बहीर शाह ने भी नाबाद 67 रन बनाए लेकिन पारी को गति अजमतुल्लाह ओमारजाई की आतिशी बल्लेबाजी ने प्रदान की। अजमतुल्लाह ने मात्र 23 गेंदों पर 3 चौके और 7 लंबे-लंबे छक्कों की मदद से 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 309 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए संदीप पटेल ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 20 रन तक उसके 4 विकेट गिर गए। मुजीब जदरण और कैस अहमद की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी कीवी टीम 28.1 ओवरों में महज 107 रन बनाकर सिमट गई और उसे 202 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मुजीब जदरण ने 14 रन देकर 4 और कैस अहमद ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। अजमतुल्लाह को उनकी धुंआधार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। लिंकन में खेले गए प्लेट सेमीफाइनल एक के मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने बिना कोई रन बनाए अपना पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि दूसरे विकेट के लिए 60 और तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी के बाद जिम्बाब्वे ने वापसी की। डोनाल्ड म्लांबो ने 52, जेडेन साडेनडोर्फ ने 74 और मिल्टन शुम्बा ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली। इन बेहतरीन पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए थिसारु रश्मिका ने 58 रन देकर 2 विकेट लिए। 260 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 31 रन तक उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए। 12वें ओवर में टीम का स्कोर 65/4 था और लक्ष्य मुश्किल लग रहा था लेकिन 5वें विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी के बाद श्रीलंकाई टीम ने जबरदस्त वापसी की। विकेटकीपर बल्लेबाज निशान मदुश्का ने 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा नुवानिदो फर्नांडो ने 68 और एशेन बंडारा ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 46वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। निशान मदुष्का को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मेनपावर ओवल में खेले गए मैच में पापुआ न्यू गिनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला आयरलैंड के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 37.1 ओवरो में 121 रन बनाकर आलआउट हो गई। पापुआ न्यू गिनी ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 16 रन जोड़कर गंवा दिए। इगो महुरु ने सबसे ज्यादा 45 और हीगी टोआ ने 39 रन बनाए, इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। आयरलैंड के लिए जोनाथन गार्थ ने सबसे ज्यादा 18 रन देकर 4 विकेट लिए। 122 के छोटे से लक्ष्य को पाने के लिए आयरलैंड को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 42वें ओवर में 7 विकेट खोकर आयरलैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर सकी। पापुआ न्यू गिनी के कप्तान जेम्स टउ ने 45 रन देकर 4 विकेट लिए। जोनाथन गार्थ को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लिंकन में खेले गए मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केन्या की टीम 46.5 ओवरो में 176 रन बनाकर आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज अमन गांधी ने 52, और अवीत देसाई ने 32 रन बनाए। नामीबिया के लिए पेटरस बर्गर ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए। नामीबिया ने कप्तान लोहांन लॉरेंस के 114 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 27वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। लॉरेंस को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर अफगानिस्तान 309/6, न्यूजीलैंड 107 जिम्बाब्वे 259/4, श्रीलंका 260/5 पापुआ न्यू गिनी 121, आयरलैंड 122/7 केन्या 176, नामीबिया 180/2