न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में आज खेले गए दो मैचों में कनाडा और इंग्लैंड की टीमों ने क्रमशः नामीबिया और बांग्लादेश की टीमों को हराया। दोनों ही मैच ग्रुप 'C' की टीमों के मध्य खेले गए। दिलचस्प बात यह भी रही कि इन मैचों के स्कोर भी कम ही रहे। पहले बल्लेबाजी करने वाली दोनों टीमों का स्कोर 200 तक भी नहीं पहुँच पाया। पहले मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 46 ओवर तक पूरी टीम 193 रन बनाकर आउट हो गई। लॉरेंस ने सबसे अधिक 38 रनों की पारी खेली। कनाडा की तरफ से आकाश गिल ने 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा 42 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाका मैच जीत लिया। अर्सलान खान ने सबसे अधिक 72 रन बनाए, उनके अलावा आकाश गिल ने 50 रन बनाए, उनको मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम 175 रन बनाकर आउट हो गई। उनके अफीफ होसैन ने सबसे अधिक 63 रनों की पारी खेली। बैमर और वुड्स ने इंग्लैंड के लिए 3-3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसवें ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कप्तान ब्रूक ने नाबाद 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली। संक्षिप्त स्कोर नामीबिया: 193/10 (लॉरेंस 38, आकाश गिल 43/4), कनाडा: 197/6 (अर्सलान खान 72, बर्जर 29/2) बांग्लादेश: 175/10 (अफीफ होसैन 63, बैमर 19/3), इंग्लैंड: 177/3 (ब्रूक 102, ओनिक 19/1)