आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में आज दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप सी में इंग्लैंड ने नामीबिया को 8 विकेट से और बांग्लादेश ने कनाडा को 66 रनों से हरा दिया। क्वींसटाउन इवेंट सेंटर में खेले गए पहले मुकाबले में नामीबिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन 50 ओवरों में पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी। महज 100 रन के भीतर ही उसके 4 विकेट गिर चुके थे। 173 रन तक नामीबिया के 8 विकेट गिर चुके थे और उसका पूरे 50 ओवर खेलना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन 9वें विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी होने के बाद टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा। 192 के स्कोर पर नामीबिया को नौंवा झटका लगा। शॉन फौचे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लॉफ्टी ईटन ने 36 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से ल्यूक हॉलमैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 197 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान हैरी ब्रूक ने नाबाद 59 और विल जैक्स ने 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 73 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। विल जैक्स को धुंआधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में कनाडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब महज 1 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज पिनाक घोष पवेलियन लौट गए। 29 रन के स्कोर पर कप्तान सैफ हसन के रूप में टीम को दूसरा झटका लग गया। हालांकि इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद नईम और तौहीद ह्रिदोय ने 62 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। नईम ने 47 और तौहीद ने 122 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके अलावा आतिफ होसैन ने भी बेहतरीन 50 रन बनाए। इन बेहतरीन पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया। कनाडा के लिए फैजल जमखंडी ने 48 रन देकर 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा की टीम 198 रन ही बना पाई। कप्तान अर्सलन खान ने 63 रनों की पारी खेली लेकिन इसके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। आतिफ होसैन ने 50 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी 5 विकेट झटककर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। बांग्लादेश की ये लगातार दूसरी जीत है। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड बनाम नामीबिया नामीबिया: 196/9 ( शॉन फौचे 44, ल्यूक हॉलमैन 41/3) इंग्लैंड: 198/2 (विल जैक्स 73*) बांग्लादेश बनाम कनाडा बांग्लादेश 264/8: ( तौहीद ह्रिदोय 122, आतिफ होसैन 50, फैजल जमखंडी 48/5 ) नामीबिया 198/10: (अर्सलन खान 63, आतिफ होसैन 43/5)