ICC Under 19 World Cup 2018: पहले दिन के वॉर्म-अप मैचों का परिणाम

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है और इसकी तैयारियों के लिए आज से टीमों के बीच वॉर्म-अप मुकाबले शुरू हुए। पहले दिन अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को 56 रनों से, न्यूजीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 52 रनों से, वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से और पाकिस्तान ने नामीबिया को 190 रनों हराया। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अज्मतुल्लाह ओमारजाई के 81 रनों की बदौलत 206 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के आखिरी 9 विकेट सिर्फ 58 रनों के अंदर गिर गए। पिनाक घोष ने 54 रनों की पारी खेली। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से नवीन-उल-हक़ और कैस अहमद ने 3-3 विकेट लिए। बांग्लादेश के हसन महमूद ने चार विकेट लिए थे। मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर कप्तान कायलम बोशियर के 66 और टॉड वॉटसन के 53 रनों की बदौलत 220 रन बनाये, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कायलम बोशियर ने बल्ले से कमाल करने के बाद गेंदबाजी में भी तीन विकेट लिए।ज़िम्बाब्वे की तरफ से मिल्टन शुम्बा ने तीन विकेट लेने के अलावा सबसे ज्यादा 45 रन भी बनाये। पापुआ न्यू गिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी पूरी टीम 42वें ओवर में सिर्फ 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एशमीड नेड और एलिक अथानाज़े ने दो-दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने भास्कर यादराम के तेज़ 37 रनों की बदौलत 23वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और मुहम्मद मोहसिन खान (102) के शतक और मोहम्मद ताहा (56) एवं अली ज़रयाब आसिफ (51) के अर्धशतकों की बदौलत 297 रन बनाये। जवाब में नामीबिया की टीम सिर्फ 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद ताहा और शाहिन शाह अफरीदी ने 3-3 विकेट लिए। नामीबिया की तरफ से जैन-आइजैक डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए थे और मैट हे ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान - 206 vs बांग्लादेश - 150 न्यूजीलैंड - 220 vs ज़िम्बाब्वे - 168 पापुआ न्यू गिनी - 105 vs वेस्टइंडीज - 106/3 पाकिस्तान - 297 vs नामीबिया - 107