ICC Under 19 World Cup 2018: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से बुरी तरह हराया

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में आज भारत ने ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से बुरी तरह हराया। अन्य मुकाबलों में ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका ने केन्या को 169 रन से और ग्रुप डी में श्रीलंका ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और मैन ऑफ़ द मैच कप्तान पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए मनजोत कालरा के साथ 180 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। पृथ्वी अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 94 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मनजोत कालरा भी 86 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने 63 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। अभिषेक शर्मा ने 8 गेंदों में 23 रन की तेज़ पारी खेली और भारत ने 328/7 का बड़ा स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक एडवर्ड्स ने चार विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 42.5 ओवरों में सिर्फ 228 रन बनाकर ढेर हो गई। बल्लेबाजी में भी जैक एडवर्ड्स ने ही 73 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने 3-3 विकेट लिए। ग्रुप डी में 48 ओवरों के मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और जेमी ग्रासी के 75 रनों की बदौलत 207/8 का स्कोर बनाया। कमिंडू मेंडिस ने तीन विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका ने मैन ऑफ़ द मैच धनंजय लक्षण के 101* और कमिंडू मेंडिस के 74* की बदौलत 37.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मैन ऑफ़ द मैच रायनार्ड वैन टोंडर के 143* की बदौलत 341/7 का स्कोर बनाया। जवाब में केन्या ने 50 ओवरों में 172/7 का ही स्कोर बनाया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 328/7 (पृथ्वी शॉ 94, मनजोत कालरा 86, शुभमन गिल 63, जैक एडवर्ड्स 4/65), ऑस्ट्रेलिया: 228 (जैक एडवर्ड्स 73, कमलेश नागरकोटी 3/29, शिवम मावी 3/45) आयरलैंड: 207/8 (जेमी ग्रासी 75, मेंडिस 3/35), श्रीलंका: 208/3 (धनंजय लक्षण 101*, मेंडिस 74*) दक्षिण अफ्रीका: 341/7 (रायनार्ड वैन टोंडर 143, जिवेशन पिल्लै 62), केन्या: 172/7 (जसराज कुंडी 41, अखोना एम्न्याका 2/9)

Edited by Staff Editor