आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी, वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। बे ओवल में खेले गए पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला साबित किया और उसका ये निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ। अनुकुल सुधाकर राय की घातक गेंदबाजी के आगे पापुआ न्यू गिनी की टीम ढेर हो गई। अनुकुल ने 6.5 ओवरों में 2 मेडन डालते हुए 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा शिवम मावी ने 5 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए और रफ्तार के नए सौदागर कमलेश नागरकोटी ने 6 ओवरों में 3 मेडन डालते हुए 17 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इन तीनों गेंदबाजों की तिकड़ी के आगे पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज बेबस नजर आए और पूरी टीम 21.5 ओवरों में 64 रन बनाकर सिमट गई। पापुआ की टीम के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके और उसने अपने आखिरी 5 विकेट महज 4 रन जोड़कर गंवा दिए। 65 रनों के आसान से लक्ष्य को भारत की टीम ने 8 ओवरों में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। कप्तान पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों पर 12 चौके की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। अनुकुल सुधाकर राय को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोबहम ओवल में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपने कप्तान का ये फैसला बिल्कुल सही साबित किया और आयरलैंड की टीम को 97 रनों पर समेट दिया। शाहीन अफरीदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए, उन्होंने 8.5 ओवरों में 15 रन दिए और 3 मेडन भी डाला। इसके अलावा कप्तान हसन खान ने भी 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिया। आयरलैंड के 4 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके, जिसका नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम 28.5 ओवरों में 97 रन बनाकर आल आउट हो गई। 98 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 8.5 ओवरों में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद जैद आलम ने 19 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के लगाते हुए ताबड़तोड़ 43 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। गेंदबाजी में 3 विकेट झटकने के बाद कप्तान हसन खान ने बल्लेबाजी में भी नाबाद 27 रनों की पारी खेली। शाहीन अफरीदी को उनके 6 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर भारत बनाम पापुआ न्यू गिनी पापुआ न्यू गिनी: 64/10 (ओविया सैम 15, अनुकुल सुधाकर राय 14/5 ) भारत: 67/0 (पृथ्वी शॉ 57*) पाकिस्तान बनाम आयरलैंड आयरलैंड:97/10 (जोशुआ लिटिल 24*, शाहीन अफरीदी 15/6) पाकिस्तान: 98/1 (मोहम्मद जैद आलम 43*, आरोन कावले 27/1)