ICC Under 19 World Cup 2018: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने भी जीते अपने मुकाबले

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2018 में आज कुल मिलाकर 3 मैच खेले गए। जिसमें भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से, पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से और ऑस्ट्रेलिया ने पापुआ न्यू गिनी को 312 रनों के विशाल अंतर से हराया। ग्रुप बी में माउंट मौन्गानुई में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। तेज गेंदबाज शिवम मावी ने महज 7 रन के स्कोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ग्रीगरी डॉलर को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले अनुकूल रॉय ने इस मैच में भी जबरदस्त गेंदबाजी की और 7.1 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं अर्शदीप सिंह ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इसका नतीजा ये हुआ कि जिम्बाब्वे की टीम 48.1 ओवर में 154 रन बनाकर सिमट गई। 155 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए 22वें ओवर में ही हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 59 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के लगाते हुए नाबाद 90 रन बनाए और विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 73 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत अब क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है। उसने अपने ग्रुप के सभी मुकाबले जीते। लिंकन में खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पापुआ न्यू गिनी को 312 रनों से करारी शिकस्त दी। पापुआ न्यू गिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नाथन मैकस्वीनी (156 रन, 111 गेंद, 18 चौके, 4 छक्के) और कप्तान जेसन सांघा (88 रन, 102 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 370 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि एक समय महज 3 रन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिर गया था लेकिन इसके बाद जेसन सांघा और मैकस्वीनी के बीच दूसरे विकेट के लिए 250 रनों की मैराथन साझेदारी हुई। मध्यक्रम में परम उप्पल ने भी 42 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कंगारु टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम मुकाबले में कभी दिखी ही नहीं। महज 25 रन पर ही उसने अपने 7 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन राल्सटन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटककर पीएनजी की टीम 59 रनों पर समेट दिया। राल्सटन ने 6.5 ओवरों में 15 रन देकर 7 विकेट लिए। नाथन मैकस्वीनी को उनकी 156 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। व्हांगरेई में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 48.2 ओवरो में 188 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका के लिए जेहान डेनियल ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एशेन बनडारा ने भी 37 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सुलेमान शफकत ने 7.2 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। 189 के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम भी मुश्किल में आ गई। एक महज 57 रन पर उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन चौथे विकेट के लिए अली जरयब और मोहम्मद ताहा ने 61 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। जरयब ने 59 और ताहा ने 24 रन बनाए। पाकिस्तान ने 43.3 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। श्रीलंका ने 7 गेंदबाजों को आजमाया लेकिन वे पाकिस्तान को जीत से नहीं रोक सके। अली जारयाब को 59 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर भारत बनाम जिम्बाब्वे जिम्बाब्वे: 154/10 (मिल्टन शुम्बा 36, अनुकूल रॉय 20/4) भारत: 155/0 (शुभमन गिल 90*, हार्विक देसाई 56*) ऑस्ट्रेलिया बनाम पापुआ न्यू गिनी ऑस्ट्रेलिया: 370/8 (नाथन मैकस्वीनी 156, जेसन सांघा 88, जेम्स टउ 42/2) पापुआ न्यू गिनी: 59/10 (लेके मोरिया 20, जेसन राल्सटन 15/7) पाकिस्तान बनाम श्रीलंका श्रीलंका: 188/10 (जेहान डेनियल 53, सुलेमान शफकत 29/3) श्रीलंका: 190/7 (अली जरयब 59, थिसारु रशमिका 47/3)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications