ICC Under 19 World Cup 2018: भारत ने बांग्लादेश को 131 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को 131 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वींसटाउन में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरो में 265 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.1 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई। शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 30 जनवरी को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि 16 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया, सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। पृथ्वी शॉ ने 54 गेंदों पर 5 चौके लगाते हुए 40 रन बनाए और शुभमन गिल ने 94 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 86 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के रन तो बनते रहे लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट भी गिरते रहे। जिसकी वजह से पूरी टीम 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर आल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए काजी ओनिक ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज नजर नहीं आई और उसने अपने 5 विकेट 100 रन के भीतर ही गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज पिनाक घोष ने 75 गेंदों पर 43 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने और बढ़ते रन रेट के दबाव में बांग्लादेश की टीम बिखर गई और 42.1 ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की तरफ से कमलेश नागरकोटी ने 18 रन देकर 3, शिवम मावी ने 27 रन देकर 2 और अभिषेक शर्मा ने 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं प्लेट सेमीफाइनल के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कनाडा को 187 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कीगन सिंमस (166 रन, 137 गेंद, 17 चौके) और एलिक अथानाजे (87 रन, 95 गेंद, 5 चौके) की उम्दा पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 323 रन का स्कोर खड़ा किया। कनाडा के लिए आकाश गिल ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। केवियन नरीस (61 रन, 112 गेंद, 6 चौके, 1 छक्के) और कप्तान अर्सलन खान (31 रन, 50 गेंद, 3 चौके, 1 छक्के) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम 47.3 ओवर में 136 रन बनाकर सिमट गई। कीगन सिमंस को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल में वेस्टइंडीज का मुकाबला श्रीलंका के साथ होगा। संक्षिप्त स्कोर भारत: 265/10 (शुभमन गिल 86, अभिषेक शर्मा 50, काजी ओनिक 48/3), बांग्लादेश: 134/10 (पिनाक घोष 43, कमलेश नागरकोटी 18/3) वेस्टइंडीज: 323/8 (कीगन सिमंस 166, एलिक अथानाजे 87, आकाश गिल 54/4), कनाडा: 136/10 (केवियन नरीस 61, रोनाल्डो अली मोहम्मद 17/2)

Edited by Staff Editor