आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला क्वार्टरफाइनल और प्लेट लीग के दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेल गए। ऑस्ट्रेलिया ने कम स्कोर वाले मैच में इंग्लैंड को 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया के लॉयड पोप ने 35 रन देकर आठ विकेट लिए और यह अंडर 19 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। पोप ने इसी विश्व कप में जेसन राल्सटन (7/15) द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ा। प्लेट क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका ने केन्या को 311 रनों के विशाल अंतर से हराया और इसमें हसिता बोयागोडा ने 191 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली।हसिता ने जेकब भुला (180) द्वारा इसी विश्व कप में बनाये गए सर्वाधिक स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। एक अन्य क्वार्टरफाइनल में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया। क्वींसटाउन में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन उनकी पूरी टीम सिर्फ 127 रन बनाकर ढेर हो गई। कप्तान जेसन सांघा (58) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 16 से ज्यादा रन नहीं बना सका। इंग्लैंड के इथन बाम्बर, डिलन पेनिंगटन और विल जैक्स ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और 47 रन तक कोई विकेट नहीं गिरा था, लेकिन इसके बाद मैन ऑफ़ द मैच लॉयड पोप की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के 10 विकेट सिर्फ 49 रनों के अंदर गिर गए और पूरी टीम 23.4 ओवरों में सिर्फ 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टॉम बैंटन ने 58 रन बनाये, लेकिन उनके अलावा पूरी टीम मिलकर 50 रन भी नहीं बना सकी। लिंकन में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हसिता बोयागोडा के रिकॉर्ड स्कोर की बदौलत 419/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केन्या की पूरी टीम सिर्फ 108 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका के हैरेन बुदिला ने 4 विकेट लिए। लिंकन में ही आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्ल्बेबजी करते हुए नील रॉक के 91 और कप्तान हैरी टेक्टर के 69 रनों की बदौलत 278/8 का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की तरफ से भास्कर यादराम (53) और कप्तान एमानुएल स्टीवर्ट (50) ने उपयोगी योगदान दिए, लेकिन टीम को मैच में जीत दिलाई मैन ऑफ़ द मैच नईम यंग ने, जिन्होंने 33 गेंदों में 55 रनों की तेज़ पारी खेली। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 127, इंग्लैंड: 96 श्रीलंका: 419/4, केन्या: 108 आयरलैंड: 278/8, वेस्टइंडीज: 281/6