ICC Under 19 World Cup 2018: न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड ने जीते अपने मुकाबले

Rahul

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में आज पहले मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मात दी। इसके साथ दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने केन्या को और इंग्लैंड ने कनाडा को क्रमशः 222 और 282 रनों से हराया। आज के चौथे मुकाबले में मेजबान न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 79 रन से हराकर जीत हासिल की। ग्रुप 'डी' में आज अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड टीम को निरधारित 50 ओवर में 225 रनों पर रोक दिया। आयरलैंड की तरफ से कप्तान हैरी टेक्टर ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम मैच के आखिरी ओवर में 221 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को 4 रन से गवां दिया। अफगानिस्तान की तरफ से बहिर शाह ने 34 रनों का योगदान दिया। हैरी टेक्टर ने 3 विकेट लिए इसके साथ ही बल्लेबाजी में 36 रन भी बनाये। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। आज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने एलिक अथानाज़े के नाबाद शतक की बदौलत 318 रनों का मजबूत स्कोर केन्या के सामने खड़ा किया लेकिन जवाब में केन्या केवल 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से भास्कर यादराम ने 5 विकेट झटके। एलिक अथानाज़े को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। तीसरे मुकाबले में कनाडा ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से लियम बैंक्स ने 120 और विल जैक्स ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड द्वारा दिए गए मुश्किल लक्ष्य के जवाब में कनाडा केवल 101 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 282 रनों से अपने नाम किया। 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाली लियम बैंक्स को 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। ग्रुप 'ए' के मैच में मेजबान न्यूज़ीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। न्यूज़ीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने 76 रनों का अहम योगदान दिया। 280 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 208 रन बनाये और मुकाबले को 71 रनों से गवां दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हरमन रोल्फ्स ने शानदार शतक लगाते हुए 108 रनों की पारी खेली। रचिन रविंद्र को बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। इसके साथ ही अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। 23 जनवरी को पहला क्वार्टरफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 24 जनवरी को दूसरा क्वार्टरफाइनल पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, 25 जनवरी को तीसरा क्वार्टरफाइनल न्यूज़ीलैंड बनाम अफगानिस्तान और 26 जनवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच चौथा क्वार्टरफाइनल मैच खेला जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: आयरलैंड: 225/8 ( हैरी टेक्टर 36, कैस अहमद 3/20 ), अफगानिस्तान: 221/10 (बशीर शाह 34, हैरी टेक्टर 3/37) वेस्टइंडीज: 318/7 ( एलिक अथानाज़े 116, अवीत देसाई 3/54 ), केन्या: 96/10 ( अमन गाँधी 37, भास्कर यादराम 5/18 ) इंग्लैंड: 383/7 ( लियम बैंक्स 120, फैसल जामखंडी 3/68 ), कनाडा: 101/10 (प्रणव शर्मा 24, प्रेम सिसोदिया 3/23 ) न्यूज़ीलैंड: 280/7 (रचिन रविंद्र 76, कगोदिसा मोलेफे 2/49), दक्षिण अफ्रीका: 208/10 (हरमन रोल्फ्स 108, रचिन रविंद्र 4/32 )

Edited by Staff Editor