आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189/9 का मामूली स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 48वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के अली ज़रयब को 74 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता टीम से होगी। पाकिस्तान ने क्राइस्टचर्च में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम 200 रन भी नहीं बना सकी। वेंडाइल मकवेटू ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाये और उनके अलावा जेसन नीमैंड ने 36 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से मुहम्मद मूसा ने 3 और शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट लिए। अरशद इकबाल और हसन खान ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत ठीक ठाक रही, लेकिन 26 ओवर के बाद जब उनका स्कोर 111/5 हो गया था, तब मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की तरफ झुकता हुआ दिख रहा था। यहाँ से अली ज़रयब ने साद खान (26) के साथ छठे विकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण 65 रन जोड़े और उसके बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बावजूद पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवरों में लक्ष्य तक पहुंच गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जेसन नीमैंड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। उनके अलावा गेराल्ड कोट्ज़ी, अखोना मन्याका, हरमन रोल्फस, कगौदिसा मोलेफे और जेड डी क्लर्क ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन पाकिस्तान को जीत से नहीं रोक सके। कल तीसरे क्वार्टरफाइनल में मेजबान न्यूजीलैंड का सामना अफ़ग़ानिस्तान से होगा। प्लेट लीग में 13वें से 16वें स्थान के लिए केन्या और नामीबिया एवं आयरलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। नौवें से 12वें स्थान के सेमीफाइनल में श्रीलंका का सामना ज़िम्बाब्वे से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 189/9 (वेन्डाइल मकवेटू 60, मुहम्मद मूसा 3/29) पाकिस्तान: 190/7 (अली ज़रयब 74*, साद खान 26, जेसन नीमैंड 2/31)