आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में आज प्लेट लीग के दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। दोनों मुकाबले लिंकन में हुए। पहले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने नामीबिया को 7 विकेट से और दूसरे मुकाबले में कनाडा ने पापुआ न्यू गिनी को 80 रन से हराया। टॉप की आठ टीमों ने अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था और उसके अलावा नीचे की आठ टीमें अब प्लेट ट्रॉफी के लिए खेल रही हैं। पहले मुकाबले में नामीबिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन सिर्फ 113 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्ली मैधेवेरे, डियोन मायर्स और एनकोसिलाथी नुंगु ने दो-दो विकेट लिए। एबेन वैन विक ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाये। जवाब में ज़िम्बाब्वे ने मैन ऑफ़ द मैच वेस्ली मैधेवेरे के 47 रनों की बदौलत 20वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एलेस्टेयर फ्रॉस्ट ने नाबाद 30 और तिनाशे नेन्हुन्ज़ी ने नाबाद 23 रन बनाये। दूसरे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और कनाडा ने मैन ऑफ़ द मैच आकाश गिल के 120 रनों की बदौलत 265/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 45वें ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साइमन अताई ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाये। कनाडा की तरफ से फैसल जामखंडी और अरन पत्मनाथन ने 3-3 विकेट लिए। कल के प्लेट क्वार्टरफाइनल में आयरलैंड का सामना वेस्टइंडीज और केन्या का सामना श्रीलंका से होगा। इसके अलावा प्रमुख टूर्नामेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में कल इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: नामीबिया: 113, ज़िम्बाब्वे: 114/3 कनाडा: 265/8, पापुआ न्यू गिनी: 185
Canada delighted after bouncing back from their defeat to England to reach the #U19CWC Plate semis!? pic.twitter.com/CD2mvyoMuf
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 22, 2018
Zimbabwe coast into the #U19CWC Plate semi-finals! Wesley Madhevere hit 47 to help them chase their target of 114 in 19.3 overs for a 7 wicket victory!#ZIMvNAM scorecard ➡️ https://t.co/dskvA7yEzY pic.twitter.com/M7Jl2aLOGI
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 22, 2018