ICC Under 19 World Cup 2018: दूसरे दिन के वॉर्म-अप मैचों का परिणाम

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के वॉर्म-अप मैचों का सिलसिला आज भी जारी रहा और कुल मिलाकर चार मैच खेले गए। दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों से, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 53 रनों से, इंग्लैंड ने आयरलैंड को 125 रनों से और कनाडा ने केन्या को 8 विकेट से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन जुयाल के 86, हिमांशु राणा के 68 और अभिषेक शर्मा के तेज़ 35 रनों की बदौलत 332/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जीन डू प्लेसी ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये। भारत की तरफ से इशान पोरेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। कमलेश नागरकोटी, शिवा सिंह और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और जोनाथन मर्लो के 78 और जैक एडवर्ड्स के 50 रनों की बदौलत 251/7 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम 198 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। जेसन राल्सटन और विल सदरलैंड ने 3-3 विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से हसिता बोयागोडा ने 69 और अशेन बंडारा ने 51 रन बनाये। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और विल जैक्स के 100-100 रनों की पारी और फिनले ट्रेनुथ के 73 रनों की बदौलत 372/8 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान हैरी टेक्टर ने 104 और जोशुआ लिटिल ने 55 रनों की तेज़ पारी खेली। टॉम स्क्रिवेन ने इंग्लैंड की तरफ से तीन विकेट लिए। केन्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सिर्फ 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। कनाडा ने रंधीर संधू के नाबाद 78 रनों की बदौलत 33वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत - 332/8 vs दक्षिण अफ्रीका - 143 ऑस्ट्रेलिया - 251/7 vs श्रीलंका- 198 इंग्लैंड - 372/8 vs आयरलैंड - 247 केन्या - 164 vs कनाडा - 165/2

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications