आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के पांचवे दिन आज कुल मिलाकर 4 मैच खेले गए। ग्रुप ए में दो और ग्रुप डी और ग्रुप बी में एक-एक मुकाबला खेला गया। ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 76 रन से और न्यूजीलैंड ने केन्या को 243 रनों से हराया। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया और ग्रुप डी में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 32 रनों से मात दी। ग्रुप ए में माउंट मौन्गानुई में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़कर अपनी टीम को बढ़िया शुरुआत दी। पहला विकेट मैथ्यू ब्रीट्जके के रुप में गिरा, इसके बाद 58 रन के स्कोर पर कप्तान रेनार्ड वान टोंडर बिना खाता खोले रन आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज जिवेशन पिल्ले टिके हुए थे लेकिन 77 रन के स्कोर पर उन्हें विवादास्पद तरीके से फील्डिंग में बाधा पहुंचाने को लेकर आउट दे दिया गया। इस आउट को लेकर काफी विवाद हुआ, उन्होंने 47 रन बनाए। वेन्डाइल मकवेटू ने नाबाद 99 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। आखिर में गेराल्ड कोएट्जी ने भी 13 गेंदों पर 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। एलिक एथानाजे (76) और क्रिस्टन कालीचरन (44) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 45.3 ओवरों में 206 रन बनाकर आउट हो गई। हेरमन रोल्फस ने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वेन्डाइल मकवेटू को 99 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में केन्या की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ । न्यूजीलैंड ने जैकब भुला के रिकॉर्ड 180 और रचिन रविंद्र के 117 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 436 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। जैकब भुला ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं रचिन रविंद्र ने भी अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 245 रनों की मैराथन साझेदारी की। आखिर में फिन एलेन ने 40 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 90 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केन्या की टीम कभी मुकाबले में दिखी ही नहीं। हालांकि उसके विकेट तो 4 ही गिरे लेकिन वो 50 ओवरों में महज 193 रन ही बना पाई और उसे 243 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अमन गांधी ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। जैकब भुला को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लिंकन में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की टीम कंगारु गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और 33.2 ओवरों में 134 रन बनाकर आउट हो गई। रॉबर्ड चिमहिन्या ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। 135 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 18.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैक्स ब्रेयांट ने 27 गेंदों पर 44 और जैक एडवर्ड्स ने 20 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली। जेवियर बार्टलेट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। व्हांगरेई में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रनों का स्कोर खड़ा किया। इब्राहिम जदरण ने 86, इकराम अली ने 55 और डारविश रसूली ने 63 रनों की पारी खेली। बारिश की वजह से श्रीलंका की पारी के दौरान मैच को 32 ओवरों का कर दिया गया और श्रीलंका को 235 रनों का लक्ष्य दिया गया। लेकिन लंकन टीम 37.3 ओवरों में 202 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान के लिए कप्तान नवीन उल हक ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए। इब्राहिम जदरण को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका: 282/8 (वेन्डाइल मकवेटू 99*, जीवोर रायल 34/1 ) वेस्टइंडीज: 206/10 (एलिक एथानाजे 76, हेरमन रोल्फस 33/4 ) न्यूजीलैंड: 436/4 (जैकब भुला 180, रचिन रविंद्र 117) केन्या: 193/4 (अमन गांधी 63, रचिन रविंद्र 33/2) जिम्बाब्वे: 134/10 (रॉबर्ड चिमहिन्या 27, जेवियर बार्टलेट 20/3), ऑस्ट्रेलिया: 135/3 ( मैक्स ब्रेयांट 44, जैक एडवर्ड्स 40 ) अफगानिस्तान: 284/7 (इब्राहिम जदरण 86, निपुण मलिंगा 56/2) श्रीलंका: 202/10 (जेहान डेनियल 48, नवीन उल हक 35/4)